खैनी की शौकीन थी अमीर प्रेमिका, रगड़ने के स्टाइल पर फिदा था रईस प्रेमी, तोहफे में दी बेशकीमती चुनौटी!

आपने अक्सर सुना होगा कि दो अलग-अलग मिजाज के लोग अच्छी जोड़ी बनाते हैं. लेकिन कई बार राम मिलाई जोड़ियां भी काफी सक्सेफुल होती है. लड़के और लड़की के कई गुण मिल जाते हैं, जिससे जिंदगी साथ काटने में काफी आसानी होती है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही दो लवर्स की लव स्टोरी खूब चर्चा में है. अमीर लड़की और रईस लड़के के प्यार में एक चीज कॉमन निकली. वो थी दोनों की खैनी खाने की आदत.
खैनी लवर्स का ये वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. जब अपनी खैनी खाने वाली प्रेमिका को अमीर प्रेमी ने तोहफा देने का फैसला किया तो लोग भी उसकी क्रिएटिविटी के दीवाने हो गए. खैनी खाने वाली अपनी प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चांदी की चुनौटी बनवा दी. जब शख्स ने ये अद्भुत तोहफा अपनी प्रेमिका को दिया तो वो भी इसे पाकर फूले नहीं समाई.
असली प्यार
आमतौर पर आपने मर्दों को ही खैनी खाते देखा टोगा. तंबाकू की पत्तियों को सुखाकर अच्छे से हाथ पर घिसकर खैनी तैयार की जाती है. खैनी रखने के लिए चुनौटी बनाई इसमें एक तरफ खैनी रखी जाती है और दूसरी तरफ चूना.वीडियो में एक शख्स अपनी प्रेमिका के लिए तोहफा अपनी मुट्ठी में बांधकर ले जाता नजर आया. जब उसने तोहफा प्रेमिका के हाथ में रखा तो लोग भी हैरान रह गए. खैनी खाने वाली अपनी प्रेमिका के लिए शख्स ने चांदी की चुनौटी बनवाई थी.
इसे कहते हैं राम मिलाई जोड़ी
जहां लड़कियां अपने पार्टनर से अक्सर सिगरेट या नशे की दूसरी लत छोड़ने को लेकर लड़ती हैं, वहीं इस जोड़ी में ये दिक्कत नहीं होगी. दोनों ही खैनी लवर्स हैं और जन्मकर साथ खैनी खाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसपर जमकर कमेंट्स किये. कई ने लिखा कि इसे कहते हैं राम मिलाई जोड़ी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब दो अमीर खैनी लवर्स को प्यार हो जाए तब ऐसे ही तोहफे काम आते हैं.