श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली-प्रयागराज के बीच रोज फ्लाइट का संचालन करेगी एयर इंडिया

 एयर इंडिया ने महाकुंभ के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानों का संचालन करने की घोषणा की है। इनका संचालन 25 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा।

25 से 31 जनवरी तक दिल्ली से उड़ान 14.10 बजे होगी और यह 15.20 पर प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में यह 16.00 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर 17.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। एक से 28 फरवरी तक दिल्ली से उड़ान भरने का समय 13.00 होगा और 14.10 बजे यह प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में 14.50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर 16.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

विदेशों के यात्रियों के लिए होगी सुविधा

एयरलाइन ने मंगलवार को कहा, ”दोनों दिशाओं में दिन के समय प्रस्थान से ये उड़ानें दिल्ली के रास्ते भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों से आने-जाने वाले लोगों को कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।”

गौरतलब है कि पूर्व में स्पाइसजेट ने भी महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा की थी। जबकि इंडिगो और अकासा एयर भी विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानें संचालित करती हैं।

सर्वाधिक 38 विमानों के आवागमन का रिकॉर्ड

संगमनगरी के विमान सेवा के इतिहास में मकर संक्रांति का दिन कीर्तिमान बनाने वाला रहा। वर्ष 1919 से शुरू हुई प्रयागराज की हवाई सेवा में नया अध्याय जुड़ा और 106 साल बाद बमरौली सिविल एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 38 विमानों से 4891 यात्रियों का आवागमन हुआ। दो चार्टर्ड जहाज आए, जबकि तीन ने उड़ान भरी।

मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की सर्वाधिक 16 उड़ानें रहीं। एलाइंस एयर और स्पाइस जेट की 10-10 व अकासा एयर की दो उड़ानें रहीं। प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू होने के बाद यह संख्या बढ़ी है, इससे पहले 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर एयरपोर्ट में 34 विमानों से 4252 यात्रियों का आवागमन हुआ था।महाकुंभ में रेलवे ने मकर संक्रांति पर्व पर सौ से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया। पहली बार इतनी अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। सात रेलवे स्टेशनों से विशेष ट्रेनें संचालित की गईं। प्रयागराज जंक्शन से 32 ट्रेनों का संचालन देर शाम तक किया गया था, जबकि रात में भी कई ट्रेनें शेड्यूल थीं।

उत्तर रेलवे ने आठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया

पूर्वोत्तर रेलवे ने 19 व उत्तर रेलवे ने आठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इसके अलावा एनसीआर ने 200, उत्तर रेलवे (एनआर) ने 30 व पूर्वोत्तर रेलवे ने 50 दैनिक ट्रेनों को चलवाकर यात्रियों का आवागमन आसान किया। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि 100 से अधिक विशेष ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की गई थी।

Back to top button