खंडवा: आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन

मध्यप्रदेश में इन दिनों हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी पास कर चुके छात्रों के लिए तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया चालू है। प्रथम चरण की यह प्रक्रिया 10 जून को समाप्त हो रही थी। लेकिन, अब इसे 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून हो गई है। बता दें कि आईटीआई कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार मूलक प्रक्रियाओं से जुड़ जाते हैं, जिससे उन्हें तकनीकी क्षेत्र में रोजगार पाने में आसानी होती है। साथ ही इन प्रशिक्षण संस्थानों से पास हुए छात्रों की औद्योगिक क्षेत्र में लगातार कमी बनी हुई है, जिसके चलते इन प्रशिक्षणों को प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार की भी कमी नहीं है।

प्रदेश में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अंतर्गत संचालित शासकीय आईटीआई कालेजों में एससीवीटी और एनसीवीटी के ट्रेड जिनमे एक वर्षीय और दो वर्षीय पाठ्यक्रम हैं, उनमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं । संस्था के प्राचार्य सुनील क्षेत्रे ने बताया कि प्रवेश के प्रथम चरण के लिए इच्छित संस्थाओं और व्यवसायों का क्रम चयन (चॉइस फिलिंग) की अंतिम तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब अभ्यर्थी ऑनलाइन सहायता केन्द्रों (कियोस्क सेंटर) और स्वयं अपने स्तर पर कम्प्युटर या मोबाइल के माध्यम से आवेदन 20 जून तक विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फीलिंग कर सकेंगे।

Back to top button