केजीएमयू लखनऊ में नॉन-टीचिंग पदों पर हो रही भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती हो रही रही जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती में माध्यम से कुल 332 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से टेक्निकल ऑफिसर (Medical Perfusion) के 4 पदों पर, तकनीशियन (रेडियोलॉजी) के 49 पदों, टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) के 20 पदों, टेक्निकल ऑफिसर (Ophthalmology) के 4 पदों, टेक्निकल ऑफिसर (ENT) के 4 पदों,
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) के 7 पदों, ओटी असिस्टेंट (OT) के 65 पदों, तकनीशियन (परमाणु चिकित्सा) के 4 पदों, तकनीशियन ग्रेड 2 (डेंटल) के 4 पदों, तकनीशियन (डायलिसिस) के 36 पदों, चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी के 23 पदों, रिसेप्शनिस्ट के 23 पदों, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 38 पदों, लाइब्रेरियन ग्रेड 2 के 4 पदों, सहायक सुरक्षा अधिकारी के 11 पदों और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं-
इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले KGMU की ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर पर क्लिक करना होगा।
अब आपको पहले Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2360 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 1416 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।