हाथापाई के बाद अब केजरीवाल सरकार पर लगा PM मोदी की भीड़ चुराने का आरोप

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। इसके पूरा होते ही सरकार एक के बाद दूसरे बड़े विवाद में फंस गई है। केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव से हाथापाई के बाद अब केजरीवाल सरकार पर पीएम नरेंद्र मोदी की भीड़ जुटाने का आरोप लगा है।

सोशल मीडिया पर दो विज्ञापनों के पोस्टर जोर शोर से शेयर किए जा रहे हैं। एक केंद्र सरकार की योजना है। वहीं दूसरी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरा होने पर जारी किया गया विज्ञापन है।
केंद्र सरकार के विज्ञापन में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रलय की तरफ से देश के लगभग 90 लाख लोगों को गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए शुक्रिया कहते हुए कुछ लोगों की तस्वीरें हैं। यह विज्ञापन काफी पुराना है।
वहीं, केजरीवाल सरकार पर इस तस्वीर को चोरी कर अपने विज्ञापन में लगाने का आरोप लग रहा है। दोनों विज्ञापनों में एक ही तस्वीर का प्रयोग हुआ है। आम आदमी पार्टी से निकाले गए कपिल मिश्रा ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए केजरीवाल सरकार पर भीड़ चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है- ‘चोर ना चोरी से जाए, ना हेराफेरी से जाए।’