रिलीज से पहले ही केदारनाथ ने की ये बड़ी कमाई, ऐसे हुआ ‘चमत्कार’

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही पूरे 22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को प्रेरणा अरोड़ा की क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, भूषण कुमार की टी सीरीज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स मिलकर बना रहे थे। फिल्म के लिए प्रेरणा अरोड़ा-भूषण कुमार को 14 करोड़ रुपये और एकता कपूर को 8 करोड़ रुपये मिले हैं।
हालांकि, इस मोटी रकम के बदले तीनों प्रोड्यूजर्स ने फिल्म ‘केदारनाथ’ के निर्माण का अधिकार बेच दिया है। ‘मुंबई मिरर’ के रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज फिल्म प्रोड्यूजर रोनी स्क्रूवाला अब इस फिल्म को प्रोड्यूज करेंगे। रोनी ने कहा, ‘केदारनाथ एक लव स्टोरी है जिसे साल 2013 में आई त्रासदी की पृष्ठभूमि पर तैयार किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म अच्छी कहानियों को पेश करने की मेरी सोच से पूरी तरह मेल खाती है। मैं लोगों के बीच इसे लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’
फिल्म ‘केदारनाथ’ उस वक्त मुसीबत में घिर गई थी जब बजट को लेकर प्रोड्यूजर और डायरेक्टर के बीच मतभेद शुरू हुआ था। प्रेरणा अरोड़ा ने अभिषेक कपूर पर संसाधनों की बर्बादी का आरोप लगाया था। वहीं, अभिषेक कपूर का कहना था कि पेमेंट ना मिलने की वजह से केदारनाथ की शूटिंग रोकनी पड़ी।
नए प्रोड्यूजर के आ जाने से फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग भी पटरी पर लौट आई है। पिछले कई दिनों से अटकी इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएगी। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।
फिल्म ‘केदारनाथ’ से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा उनके पास करण जौहर और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ भी है जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे। खबर है कि मां और करण जौहर के कहने पर सारा फिल्म रिलीज से पहले कोई विज्ञापन नहीं करेंगी।