KBC 11 को मिला पहला करोड़पति, अब खेलेंगे 7 करोड़ का जैकपॉट

रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को इस सीजन का अपना पहला करोड़पति मिल गया है. बिहार के जहानाबाद से आए सनोज राज  ने पूरे 1 करोड़ का चैक अपने नाम कर लिया है.

19 अगस्‍त से शुरू हुए इस शो को 1 म‍हीने से भी कम समय में अपना पहला करोड़पति मिल चुका है. इस हफ्ते रायबरेली से आए 19 साल के लड़के हिमांशु भी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे थे. लेकिन जवाब में संशय होने के चलते उन्‍होंने शो छोड़ दिया. हालांकि हिमांशू ने जिस जवाब पर अंदाजा लगाया था, वह सही निकला. यानी अगर वह गेम खेलते तो शायद पहले करोड़पति बन सकते थे. लेकिन अब इस सीजन के पहले करोड़पति होने का गौरव सनोज राज को जाता है.

वीडियो: तैमूर अली खान ने कहा- गणपति बाप्पा मौर्या, फिर सैफ ने कहा…

इस शो के नए प्रोमो के अनुसार अमिताभ बच्‍चन  के सामने हॉट सीट पर बैठे सनोज आईएएस बनना चाहते हैं और उसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं. 1 करोड़ की रकम अपने नाम करने के बाद वह इस गुरूवार को जैकपॉट सवाल यानी 7 करोड़ के सवाल के लिए भी खेलेंगे. हालांकि वह जैकपॉट जीत पाते हैं या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं है. 

जानकारी के अनुसार सनोज एक किसान के बेटे हैं. वह जहानाबाद में ही पढ़ाई करते हैं और वर्धमान के एक कॉलेज से उन्‍होंने बीटेक की पढ़ाई की है. 

Back to top button