KBC 10 में इस किसान की पूरी कहानी सुनकर बिग बी हुए हैरान…

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में अक्सर ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं जिनकी कहानी सुनकर आंखे भर जाती है। ऐसा ही कुछ बुधवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में हुआ। इस एपिसोड में महाराष्ट्र के हिंगोली में रहने वाले अनंत कुमार अमिताभ बच्चन के सेट पर आए। अनंत कुमार ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन को अपने जीवन के उस कड़वे सच के बारे में बताया जिसे सुनकर न केवल बिग भी बल्कि शो में मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आईं।KBC 10 में इस किसान की पूरी कहानी सुनकर बिग बी हुए हैरान...

सूखे की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई परिवार इस सूखे की वजह से एक वक्त के खाने को भी तरसते हैं तो किसी के पास आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं होता। एक ऐसे ही किसान की कहानी जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच तक पहुंची तो बॉलीवुड के महानायक को भी झंझोर कर रख दिया। यहां तक कि उन्होंने भी दर्शकों से किसानों की मदद करने का आग्रह किया।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान किसान अनंत कुमार हॉट सीट पर बैठे। शो के दौरान उन्होंने बताया – ‘उनकी वार्षिक आय करीब 60,000 रुपए हैं। वह भी तब जब बरसात अच्छी हो। शो के दौरान अनंत कुमार ने बताया कि मैं जिस गांव में खेती करता हूं वहां पर सिर्फ 6 घंटे बिजली आती है। अगर बिजली ज्यादा आएगी तो खेतों में ज्यादा पानी दे सकेगें। बारिश होती है तो अच्छा है वरना वह भी नहीं मिलता। हालत ऐसी है कि बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है।’

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने पूछा कि जब आपके पास दुर्भाग्यवश पैसा न हो तो कैसे खेत में बीज बोते हैं? तभी अनंत कुमार ने कहा – ‘पत्नी का मंगलसूत्र के अलावा बाकी गहने गिरवी रखते हैं और फिर काम करते हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन अनंत कुमार से पूछते हैं कि आपको गांव में 3 साल से बारिश नहीं हुई है। बिजली भी नहीं है तो आप काम कैसे करते हैं? बिग बी के यह सवाल पूछते ही अनंत की आंखे भर जाती है। वह कहते हैं – ऐसे ही गुजारा चल रहा है हमारा।’

आपको बता दें, शो के दौरान अनंत कुमार ने तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 3 लाख 20 हजार रुपए अब तक जीते हैं। शो की अवधि खत्म होने के कारण वह गुरुवार को आगे का खेल खेलेंगे। शो के दौरान अमिताभ बच्चन अनंत कुमार की हिम्मत बढ़ाते हुए दिखे साथ ही उनकी पत्नी से कहा कि अब आपका सारा कर्ज उतर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button