सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ करने के बाद कटरीना कैफ की किस्मत एक बार फिर चमक गई है। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये कटरीना की पहली फिल्म बन गई है। कटरीना की पिछली फिल्में फ्लॉप रहीं। जिससे उनके करियर का ग्राफ नीचे जाने लगा था। लेकिन सलमान का हाथ लगते ही बॉलीवुड में उनकी डिमांड बढ़ गई।
कटरीना को सफलता की सीढ़ी चढ़ाने के बाद अब सलमान की नजर उनकी बहन इजाबेल पर है। खबरों की मानें तो सलमान जल्द ही इजाबेल को बॉलीवुड में लॉन्च कर सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इजाबेल के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आ चुकी हैं।
अब खबर ये है कि सलमान सूरज पंचोली के साथ इजाबेल को लॉन्च करने का मन बना रहे हैं। इन दोनों कलाकारों को सलमान खुद तैयार कर रहे हैं। सल्लू ने भूषण कुमार से सूरज और इजाबेल की फिल्म प्रोड्यूस करने को कहा है। भूषण ने भी सलमान की बात मान ली है।
अब खबर ये है कि सलमान सूरज पंचोली के साथ इजाबेल को लॉन्च करने का मन बना रहे हैं। इन दोनों कलाकारों को सलमान खुद तैयार कर रहे हैं। सल्लू ने भूषण कुमार से सूरज और इजाबेल की फिल्म प्रोड्यूस करने को कहा है। भूषण ने भी सलमान की बात मान ली है।
सूरज और इजाबेल की नई फिल्म को रेमो डिसूजा के असिस्टेंट स्टैनली डिकॉस्टा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग जून 2018 में शुरू करने की बात चल रही है। हाल ही में इजाबेल को लैक्मे की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। डेब्यू के अलावा इजाबेल अपने टैंट्रम को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं।
इजाबेल ने अभी बॉलीवुड में कदम रखा भी नहीं और नखरे शुरू हो गए हैं। लैक्मे की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद वो पहली बार एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में पहुंची थीं। यहां उन्हें अपने आस-पास की लाइटिंग से समस्या थी। वो कम लाइट में शूट नहीं करना चाहती थीं। लाइट लगवाने में उन्होंने 1 घंटा बर्बाद किया।
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम से पहले ही ये कह दिया था कि वो नहीं चाहतीं कि कोई भी उनसे बॉलीवुड में एंट्री के बारे में सवाल पूछे। इतना ही नहीं इजाबेल कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। इससे पहले इजाबेल को कटरीना के साथ विराट-अनुष्का की शादी में देखा गया था। यहां भी मीडिया के सामने उनका टैंट्रम साफ देखने को मिला था।