कैटरीना ने प्यार को लेकर करण जौहर पर का किया खुलासा, बोलीं -मुझे खुशी होती है

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से सुर्खियां बटोरनी वाली कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने दोस्त करण जौहर के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया उनके दोस्त करण उनसे प्यार के मामलों पर सलाह मांग चुके हैं।
बता दें कि आजकल करण 104.8 इश्क एफएम पर ‘कॉलिंग करण’ नाम से शो की मेजबानी कर रहे हैं। करण अपने इस शो में हिस्सा लेने वाले लोगों की प्यार से जुड़ी कई परेशानियों को हल करने की कोशिश करते हैं। कैटरीना ने बताया कि करण ने अपने इस शो के लिए कई बार खुद उनसे सलाह मांगी हैं और वो खुश हैं कि उन्होंने उनकी मदद की भी है।