कटरीना कैफ के ‘स्वैग’ से दमदार है नोरा का ‘स्वागत’, एक नज़र देखिए तो सही: विडियो

फिल्म टाइगर जिंदा है का गाना ‘स्वैग से स्वागत’ आज बच्चे से लेकर बूढ़ों की जुबान पर है. कटरीना के डांस मूव्ज देखकर फैंस इस कदर क्रेजी हैं कि उसको घर पर कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही का भी एक डांस वीडियो स्वैग से स्वागत का इंटनेट की दुनिया में धमाल मचा रहा है.कटरीना कैफ

डांस मूव्ज के मामले में इस वीडियो में ऑरिजनल गाने को भी पीछे छोड़ दिया है. नोरा के वीडियो को अभी तक लगभग 843,022 लाइक्स मिल चुके हैं. रेड ड्रेस में इस गाने पर थिरकती नोरा बेहद खूबसूरत लग रही है.

अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा, ‘मिस इंडिया’ बनकर हो गयी जिन्दगी बर्बाद, करना पड़ा ये सब….

बता दें सलमान खान और कटरीन स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्दी ही 300 करोड़ के आंकड़े को पार करके उस क्लब में एंट्री ले लेगी जहां पहले से ही सुल्तान और बजरंगी भाईजान मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button