कटरा:धर्मनगरी के मुद्दों पर छह घंटे बंद रहा कटरा ,परेशान हुए मां वैष्णो के भक्त

धर्मनगरी के मुद्दों को लेकर व्यापारियों और संगठनों की कॉल पर बुधवार को कटड़ा छह घंटे बंद रहा। घोड़ा, पिट्ठू, पालकी सुविधा न मिलने से मां वैष्णो के दरबार आने वाले भक्तों को परेशान होना पड़ा। संगठन दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे नए ताराकोट मार्ग के साथ जोड़ने, इसी मार्ग पर श्राइन बोर्ड की प्रस्तावित रोपवे परियोजना, घोड़ा, पिट्ठू व पालकी सेवाएं देने वाली कंपनी और वन टोल प्लाजा की मनमानी का विरोध कर रहे हैं।

व्यापारियों ने कटड़ावासियों और घोड़ा, पिट्ठू, पालकी का काम करने वाले मजदूरों के साथ कस्बे में रोष रैली निकाली। बाणगंगा से चरण पदुका मंदिर क्षेत्र और आधार शिविर कटड़ा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। रैली शालीमार पार्क से अप्पर बाजार, मुख्य बाजार, मुख्य बस अड्डा, जम्मू मार्ग से एशिया चौक पहुंची। यहां विभिन्न दलों व संगठनों ने 3 घंटे धरना दिया। 

फिर रैली श्राइन बोर्ड के केंद्रीय कार्यालय के बाहर पहुंची। यहां श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने आश्वासन दिया कि जिन मजदूरों के किसी कारण कार्ड ब्लॉक हैं, उन्हें एक मौका देंगे। लेकिन, जिन पर श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार के आरोप हैं, उनके कार्ड सुचारू नहीं करेंगे। वहीं, कहा कि रोपवे उप राज्यपाल के आदेश पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रस्तावित है। फिर भी लोगों को विश्वास में लेकर ही परियोजना को आगे बढ़ाएंगे। इसे लेकर जनवरी में कटड़ावासियों से बैठक होगी। वहीं, कहा कि सिक्स लेन कॉरिडोर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की परियोजना है। उसमें बोर्ड का दखल नहीं है। न ही बोर्ड की ताराकोट के प्रवेश द्वार पर पार्किंग विकसित करने की योजना है। 

मांगों को लेकर आश्वासन पर शाम चार बजे धरना बंद कर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम दीपक दुबे, एसपी विपिन चंद्रन, सीडीपीओ सुरेंद्र सिंह बलौरिया, एसएचओ निशांत गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित दुबे, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विमल इंदु, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता प्रभात सिंह मंगली, समाजसेवी सोनू ठाकुर, भूपेंद्र सिंह जमवाल, सोहन चंद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राजेश सदोत्रा, पूर्व पार्षद रवि नाग, शेर सिंह, रमन सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय परोच, अश्वनी शर्मा मौजूद थे।

सबसे ज्यादा परेशान रहे दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालु

कटड़ा बंद से मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को दिनभर परेशान होना पड़ा। बाजार बंद होने से श्रद्धालु प्रसाद तक नहीं खरीद सके। वहीं, मां के दरबार तक घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सुविधा नहीं मिल पाई। विशेष कर दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी भवन मार्ग पर मंदिर तक झेलनी पड़ी। 

वहीं, जम्मू मार्ग पर एशिया चौक व श्राइन बोर्ड के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने से वाहनों की कातारें कई घंटे लगी रहीं। इससे आधार शिविर कटड़ा आने वाले श्रद्धालु व आम लोग परेशान हुए। शाम 4 बजे हड़ताल बंद होने पर सेवाएं सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Back to top button