कसौटी जिंदगी की छोटी स्नेहा की ये हॉट तस्वीरें, आपको कर देगी मदहोश

टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता तिवारी की ऑनस्क्रीन बेटी स्नेहा का रोल प्ले करने वालीं चाइल्ड आर्टिस्ट श्रिया शर्मा अब बड़ी हो चुकी हैं। इन दिनों वो श्रिया अपने एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फोटोशूट में 20 साल की श्रिया व्हाइट शर्ट में काफी बोल्ड लुक देतीं नजर आ रही हैं। ऐसा है श्रिया का फैमिली बैकग्राउंड…कसौटी जिंदगी की छोटी स्नेहा
 
– श्रिया का जन्म 9 अप्रैल 1997 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था।
– उनके पिता विकास शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं जबकि मां रितु शर्मा डायटीशियन हैं।
– श्रिया के पेरेंट्स अक्सर उनके साथ शूटिंग सेट्स पर और अवॉर्ड फंक्शन में नजर आते हैं। वे उन्हें बचपन से ही एक्टिंग के लिए मोटिवेट करते आ रहे हैं।
– उनका एक छोटा भाई भी है। बता दें, श्रिया पढ़ने में काफी इंटेलीजेंट हैं।Kasturi life's small sneha
 
इन टीवी शोज में काम कर चुकी हैं श्रिया
– श्रिया ‘कन्हैया’, ‘झूठ बोले कौआ काटे’, ‘कैरी ऑन शेखर’, ‘गैलेक्सी ऑफ स्टार्स’, ‘गुमराह: एंड ऑफ इनोसेंस’, ‘कनफेशन ऑफ एन इंडियन टीनएजर’ और’ क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
– आखिरी बार उन्हें टीवी पर 2008 में आए ‘बूगी-वूगी’ में देखा गया था। शो में वो बतौर जूरी मेंबर आई थीं। बाद में उन्हें किसी शो में नहीं देखा गया, फिलहाल वो साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं।

इसे भी पढ़े: बॉक्स ऑफिस: वरुण धवन के आस-पास नही सैफ, दूसरे हफ्ते की ये हैं कमाई

– वे अबतक ‘लागा चुनरी में दाग'(2007), ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक'(2008), प्रेम का गेम(2008), ‘नॉक आउट'(2010), ‘चिल्लर पार्टी'(2011) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने तेलुगु में ‘जय चिरंजीवा'(2005), ‘डोकुडू'(2011) ‘राचा'(2012), ‘टुनेगा-टुनेगा'(2013) सहित तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button