करणी सेना का चक्काजाम, उज्जैन तक जाने वाले लोग परेशान

श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर indore में जाम लगा दिया। इंदौर के लवकुश चौराहे पर गुरुवार को बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हुए। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। ये सब लोग तीन दिन पहले जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना rajput karni sena के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी sukhdev singh gogamedi की हत्या से नाराज हैं। श्री राजपूत करण सेना के संभाग अध्यक्ष किशोर सिंह सिकरवार ने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि गोगामेड़ी की हत्या में जो भी शामिल हों उनका एनकाउंटर होना चाहिए। यदि ये नहीं हुआ तो आंदोलन प्रदेश स्तर पर करेंगे।
उज्जैन से आने जाने वालों को परेशानी
सुबह 11 बजे से ही लवकुश चौराहे पर लंबा जाम लगा था। जाम की वजह से एयरपोर्ट और उज्जैन की ओर आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दिग्विजयसिंह सोलंकी ने कहा कि हमने हमारा भाई खोया है। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और भी उग्र होगा।
जारी रहेगा आंदोलन
करणी सेना के जिला अध्यक्ष अनुराग प्रताप राघव ने कहा कि हम 72 घंटे का अल्टीमेटम दे रहे हैं। यदि 72 घंटे में आरोपी नहीं पकड़े गए तब तक यह हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अलग-अलग शहरों में हमारा यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।