कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया..
कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर वह राज्य के हर घर को प्रत्येक महीने 200 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में सत्ता में आने पर हर महीने सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के कांग्रेस के चुनावी वादे को ‘गैर जिम्मेदाराना और तर्कहीन’ बताते हुए बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि घोषणा से पता चलता है कि ‘वे चुनावी दौड़ में कितने नीचे हैं।’
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक गैरजिम्मेदाराना और तर्कहीन फैसला है। वे (कांग्रेस) हताश हैं। इसलिए वे घोषणा कर रहे हैं। कांग्रेस से ऐसी कई और घोषणाओं की उम्मीद है।’
कांग्रेस झूठे वादे करके जीतना चाहती है चुनाव
बोम्मई ने दावा किया कि कांग्रेस झूठे वादे करके चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक राज्य पर शासन करने वाली पार्टी के लिए इस तरह के ‘गैर जिम्मेदाराना बयान’ देना शोभा नहीं देता।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘यह स्वीकार्य होता अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही बयान दिया होता क्योंकि वह नए हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने इसे ‘‘गृह ज्योति योजना’’ का नाम दिया है। पार्टी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मुद्दे के मद्देनजर यह जरूरी है कि कर्नाटक को एक ऐसी सरकार मिले, जो लोक कल्याण और जनता की भलाई के बारे में सोचती हो।
हर महीने 200 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी पार्टी- कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक में सत्ता आने पर पार्टी हर घर को हर महीने 200 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी ताकि महंगाई से जूझ रही राज्य की जनता की मदद हो सके और लोग अपने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल जैसी आवश्यक चीजों के लिए पैसे बचा पाएं।