करनाल: नए साल पर बनना था कम्पनी का डायरैक्टर लेकिन हुआ बड़ा हादसा

करनाल : कोहड़ के युवक की अमरीका सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव कोहड़ निवासी 30 वर्षीय नितिन मित्तल 18 महीने पहले की वर्क विजा पर अमरीका के टैक्सास शहर में गया था जो एक कम्पनी में मैनेजर के पद पर तैनात था।

रोजाना की तरह नितिन सुबह 11 बजे घर से कम्पनी जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकला था। दोपहर 2 बजे उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता विजय ने बताया कि कल ही बेटे से बात हुई थी। तब उसने कहा था कि नए साल पर कम्पनी उसे प्रोमोट कर करके डायरैक्टर बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि युवक का शव जल्द भारत लाया जाए।

Back to top button