करनाल: अंधविश्वास और उपचार की अव्यवस्था ने करीना को डसा

करनाल के इंद्री खंड के डबरकी खुर्द गांव की करीना को सांप के साथ-साथ अंधविश्वास और उपचार में अव्यवस्था ने भी डस लिया। जिसके चलते वह जिंदगी की जंग हार गई। सर्पदंश का शिकार होने के बाद परिजन पहले तो अपनी बेटी को लेकर झाड़फूंक में उलझे रहे, जब हालत बिगड़ी तो करीब नौ घंटे बाद उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे।

इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल चल रही थी। जिसके चलते स्वास्थ्य सुविधाएं अव्यवस्थित और बेपटरी थी। बेबस पिता बेटी करीना (18 वर्षीय) को गोद में उठाकर इलाज के लिए भटकता रहा मगर करीना को उपचार मिलने में देरी हो गई। जिसके चलते देर शाम करीना ने दम तोड़ दिया।

25 जुलाई की मध्यरात्रि करीब एक बजे करीना को उसके घर में ही सोते समय सांप ने डस लिया था। परिजन तुरंत बेटी को लेकर एक झाड़फूंक करने वाले व्यक्ति के पास ले गए। जहां उसने करीना के पांव में बंध के रूप में एक काला धागा बांध दिया। उसके बाद परिजन बेटी को वापस घर ले आए। सुबह बेटी को सांस लेने में दिक्कत हुई और उसे बेहोशी छाने लगी।

करीना जब बेसुध हुई तो परिजन तुरंत उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां सरकारी डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी कामकाज ठप कर हड़ताल पर थे। पिता बेटी को लेकर ओपीडी में पहुंचा और वहां टीकाकरण कक्ष में गया। वहां सिक्योरिटी गार्ड ने पिता को बताया कि हड़ताल के चलते यहां बेटी को स्नेक बाइट का टीका नहीं लग पाएगा, आप उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर चले जाएं। बदहवास पिता बेटी को गोद में उठाकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर की ओर भागा। हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य महकमे ने यहां कुछ सेवानिवृत्त चिकित्सकों को इलाज के लिए तैनात कर रखा था।

इन्हीं चिकित्सकों ने करीना को एंटी स्नेक वेनम दिया। इससे कुछ घंटे तो करीना की स्थिति सामान्य रही मगर शाम को अचानक उसका पल्स रेट गिरने लगा और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता ज्ञानचंद अफसोस करते हुए कहते हैं कि उन्हें झाड़फूंक के चक्कर में न पड़कर बेटी को सीधे अस्पताल लाना चाहिए था, तो शायद उनकी बेटी बच जाती। पोस्टमार्टम के बाद परिजन रोते-बिलखते हुए करीना के शव को लेकर गांव लौट गए।

बिस्तर में घुसकर अटैक करता है कॉमन करैत
करीना को सांप ने उसके बिस्तर में घुसकर डसा। इस घटना के तुरंत बाद करीना चिल्लाई। इस पर परिजनों ने लाइट जलाकर देखा तो करीना के बिस्तर से सांप निकलकर सीधे बाहर की ओर भागा। उल्लेखनीय है कि कॉमन करैत प्रजाति का सांप बिस्तर में घुसकर सोते हुए इंसान को काटता है। बारिश के दिनों में यह सांप ज्यादा सक्रिय रहता है। इसके दांत बहुत बारीक होते हैं। आशंका जताई जा रही है कि करीना को डसने वाला सांप कॉमन करैत ही था। इस सांप को साइलेंट किलर भी कहते हैं।

Back to top button