करनाल: छावनी में तब्दील हुआ दशहरा ग्राउंड के आसपास का इलाका!

देश के गृह मंत्री अमित शाह कल करनाल दौरे पर हैं। उनका ये कार्यक्रम काफी खास है, क्योंकि हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं और अब हरियाणा सरकार अपने 9 साल के कामकाज को लेकर जनता के बीच अंत्योदय कार्यक्रम के जरिए आ रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित शाह रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल करेंगे।
ये कार्यक्रम करीब 11 बजे शुरू होगा। इसका तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पुलिस के आला अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं। दशहरा ग्राउंड के आस पास का इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है।
कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग कोई भी चूक इस कार्यक्रम को लेकर नहीं करना चाहता। इसलिए 27 टुकड़ियां, 12 एसपी, 1 डीआईजी की ड्यूटी इस कार्यक्रम को लेकर लगाई गई है। 3 मंच बनाए गए हैं, जिसमें मुख्य मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा कई बड़े नेता बैठे हुए नजर आएंगे। एक मंच विधायकों के लिए बनाया गया है, वहीं एक मंच कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया गया है।
जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है ताकि बारिश का पानी और धूप ना आए। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में हरियाणा बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर क्या कुछ काम हुआ है उसको बोर्ड के जरिए दिखाया जा रहा है। अलग-अलग शहरों से हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे लाभार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बहराल भले ही ये कार्यक्रम सामाजिक हो लेकिन हरियाणा में बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए अपना बिगुल बजा देगी।