करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे होने का मनाया जश्न, शेयर किया ये खास वीडियो…

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने हिट गानों की फ्लैशबैक वीडियो क्लिप शेयर कर बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया. क्लिप के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ’90 के दशक से अब तक की यादें . हैशटैग 30 इयर्स ऑफ ग्रेटिट्यूट.’

हिट सॉन्ग्स आए नजर 

वीडियो क्लिप में नब्बे और 2000 के दशक की फिल्मों के करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के लोकप्रिय गीतों जैसे ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘दिल तो पागल है’, ‘जुबैदा’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘राजा बाबू’ और ‘अंदाज अपना अपना’ आदि का मैश अप दिखाया गया है.

https://www.instagram.com/p/CQxmaYsnB_i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=97f4842f-1b0d-42a6-a938-c697347cc812

इस फिल्म से किया था डेब्यू

करिश्मा की पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ 21 जून, 1991 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन के मुरली मोहन राव ने किया था और हरीश ने सह अभिनय किया था. अभिनेत्री को आखिरी बार पर्दे पर उनकी पहली वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में देखा गया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी.

मलाइका ने दिया दिल  

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ ही मिनटों बाद, उनके फैंड्स और फैंस की ओर से तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया. सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने लिखा ‘फैशन आइकन’. मलाइका अरोड़ा और महीप कपूर ने दिल के इमोजीस के साथ कमेंट किया.

फैंस ने कही ये बात 

उनके फैंस ने भी उनके इंस्टाग्राम पेज पर कमेंट किए, ‘आप बहुत शानदार थी. आपकी सभी फिल्में देखना पसंद किया है हमने. आपको फिर से आना चाहिए.’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘ऐसी शानदार अभिनेत्री, सिल्वर स्क्रीन पर आपको मिस करती हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button