बेहद कमाल लुक में दिखी करीना कपूर, सोनम कपूर ने किया ये कमेंट…

करीना कपूर खान बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार हैं. किसी लुक को ग्रेस और एटीट्यूड के साथ कैसे कैरी करना है, ये भला करीना से बेहतर कौन जान सकता है. इंडियन हो या फिर वेस्टर्न करीना अपने हर लुक से फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं. लेटेस्ट फोटोज में करीना को ब्लैक आउटफिट में जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.

ये सिजलिंग लुक करीना कपूर खान ने किसी इवेंट के लिए कैरी किया था. एक फोटो में एक्ट्रेस बिल्डिंग के कॉर‍िडोर में चलती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में करीना टर्न करते हुए कैमरे की तरफ देखकर किलर अंदाज में पोज दे रही हैं.

ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में करीना सुपर गॉर्जियस और स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को गोल्डन स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ओपन मिडिल पार्टेड हेयर के साथ कंप्लीट किया है. आंखों में काजल और आईलाइनर लगाए करीना ग्लैमरस डीवा लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CcIM63qsLpF/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7607f9ca-c2a7-4b9c-a6b8-d6adfa7be0da

सोनम कपूर ने किया ये कमेंट

ब्लैक आउटफिट में करीना के लुक को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. फैंस से लेकर कई सेलेब्स भी करीना के स्टनिंग लुक पर फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड सोनम कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अमेजिंग लग रही हो बेबो. सबा पटौदी ने अपनी भाभी की तारीफ में लिखा- स्टनिंग. नेहा धूपिया ने फायर इमोजी के साथ करीना के लुक की तारीफ की है. कहना पड़ेगा करीना इस लुक में कहर बरपा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button