देर रात पार्टी करती दिखी करीना कपूर खान, सामने आई ये मजेदार तस्वीरें

बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा काफी सालों से दोस्त है. ये दोनों एक्ट्रेस बेहद खास दोस्त हैं. दोनों स्टार्स कई मौकों पर एक दूसरों को अपना सपोर्ट सिस्टम तक करार दे चुकी हैं. वहीं हाल ही में एक बार फिर करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना और अमृता की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है.

करीना –अमृता हैं बेस्ट फ्रेंड

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का रिश्ता साबित करता है कि दो लोगों के बीच कितनी अच्छी दोस्ती हो सकती है. दोनों ही कई बार एक साथ वेकेशन पर स्पॉट की जा चुकी हैं. वहीं दोनों अकसर साथ में शॉपिंग तक करती देखी जाती रही हैं. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की उनमें वो अमृता अरोड़ा के संग दिखाई दे रही हैं. करीना ने कैप्शन में लिखा कि मेरे BFF जैसा कोई नहीं.

https://www.instagram.com/p/CRdAT3XLQfJ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6a688bff-db44-4b57-9791-99bfa2ab86b8

करीना से मुझे बहुत प्यार है –अमृता

वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान अमृता अरोड़ा ने कहा था कि वो करीना कपूर खान से प्यार करती हैं और दोनों काफी करीब हैं. दोस्तों के इस गर्ल गैंग की बात करें तो इसमें मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा शामिल हैं और अक्सर अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां में रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button