7 साल बाद करीना कपूर ने आइटम नंबर को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या है मामला..?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्मों में अब तक 9 आइटम नंबर्स कर चुकी हैं। हालांकि उनका सबसे ज्यादा फेमस आइटम नंबर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग2’ का है। इस गाने में न केवल करीना की अदाओं को बल्कि गाने के बोल ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अब इस गाने के 7 साल बाद करीना कपूर ने ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा।
‘फेविकोल’ वाला गाना साल 2012 में आई फिल्म ‘दबंग 2’ का है जिसमें करीना कभी गाड़ी पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दीं तो कभी सलमान खान पर डोरे डालते हुए। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 साल बीत चुके हैं। इस दौरान करीना ने गाने से जुड़ी ऐसी बात का खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। करीना का कहना है कि इस गाने को करने से पहले उन्होंने सैफ अली खान की परमिशन ली थी।
करीना ने इस बात का खुलासा Forbes मैगजीन से बातचीत के दौरान किया। करीना ने कहा – ’16 अक्टूबर, 2012 में मेरी शादी हुई थी। शादी के पांच दिन बाद ही मुझे ‘दबंग 2′ गाने के लिए शूट करना था। मैंने सैफ से पूछा क्योंकि यह एक आइटम नंबर था। मैं काफी परेशान थी क्योंकि शादी के एक हफ्ते बाद ही इस तरह का गाना शूट करना था लेकिन सैफ को इससे कोई भी दिक्कत नहीं थी उन्होंने तुरंत हां कर दी थी।’
करीना की मां बबिता और करिश्मा कपूर ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है। हालांकि कई साल बाद करिश्मा ने ‘डेंजरस इश्क’ से कमबैक किया था जो बुरी तरह से पिट गई थी। वहीं बबिता ने पूरी तरह से फिल्मों से किनारा कर लिया था। करीना इस बात को कई बार मीडिया के सामने कह चुकी हैं कि उनकी मां बबिता चाहती थीं कि वह शादी के बाद भी फिल्मों में जरूर काम करें।
आपको बता दें, करीना इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर काफी बिजी हैं। यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी।इस फिल्म का ट्रेलर 19 अप्रैल को रिलीज होगा।’वीरे दी वेडिंग’ में करीना के अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। इस फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है।