सलमान खान की ‘रेस 3’ को टक्कर देने के लिए करण जौहरने बनाया ये प्लान
May 20, 2018
1 minute read
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा शायद ही ऐसा कोई हो जो सलमान खान से टक्कर ले लेकिन फिल्म मेकर करण जौहर ऐसा करने जा रहे हैं। जी हां, करण जौहर ये जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, 15 जून को सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के साथ ही ‘लस्ट स्टोरीज’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म के एक निर्माता करण जौहर भी हैं और उनका कहना है कि शायद वह भी 15 जून को सलमान खान की ही फिल्म देखने सिनेमाहॉल में पहुंचें।
अपनी आगामी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ की रिलीज की तैयारी कर रहे करण जौहर ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ये बात कही। ट्रेलर लॉन्च के दौरान भूमि पेडनेकर, संजय कपूर, जोया अख्तर, जयदीप अहलावत, दिबाकर बनर्जी, निर्माता रोनी स्क्रूवाला और आशी दुआ भी मौजूद रहे।
करण जौहर से सवाल पूछा गया कि क्या ‘लस्ट स्टोरीज’ में 15 जून को सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ से मुकाबला करने का दमखम है तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। सलमान खान एक अलग मंच पर हैं। वो मुख्यधारा सिनेमा के उस्ताद हैं।’ करण ने कहा कि ‘रेस-3’ एक बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है। हम उनसे मुकाबला नहीं कर रहे हैं।
करण जौहर ने कहा, ‘हम बेहद खुश चार फिल्मकार हैं, जिन्होंने एक छोटी सी फिल्म बनाई है, जिसके लिए हम नेटफ्लिक्स के आभारी हैं। मैं 15 जून को शायद ‘लस्ट स्टोरीज’ के बजाय ‘रेस-3’ देखने जाऊं’। ‘लस्ट स्टोरीज’ में 4 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं। उनमें से हर एक का निर्देशन करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने किया है। फिल्म 15 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।