कानपुर: तुम्हारा बेटा दुष्कर्म में फंस गया है, बचाना है तो 1.20 लाख लगेंगे…
तुम्हारा बेटा दिल्ली में एक दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। यदि अपने बेटे को बचाना चाहते है तो 1.20 लाख रुपये लगेंगे। साइबर ठगों ने कुछ इस तरह की धमकी देकर शहर के एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
पनकी के सुंदरनगर की रहने वाली आकांक्षा अवस्थी ने बताया कि बीती 22 मई को उनके मोबाइल पर एक अन्जान नंबर से कॉल आई। पिता करुणा शंकर अवस्थी से बात करते हुए फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बेटा दिल्ली में दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। यदि अपने बेटे को बचाना चाहते है तो 1.20 लाख रुपये देने होंगे। बेटे को बचाने के लिए करुणा शंकर ने अपने व आकांक्षा के खाते से कई बार में 1.20 लाख रुपये बताए गए खाते में जमा कर दिए। कुछ समय बाद जब पिता ने बेटे से बात की तो उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।