कानपुर: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आज बदला रहेगा यातायात
बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान को लेकर ट्रैफिक विभाग ने कचहरी के आसपास आज यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह व्यवस्था गुरुवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी।
टैफ्को तिराहा व मर्चेंट चैम्बर की ओर से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड, डीएवी तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ग्रीन पार्क चौराहे से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने ग्रीन पार्क स्टेडियम से पीछे वाले मार्ग से होते हुए डीएवी तिराहा से वीआईपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
सिलबर्टन की ओर से आने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहे से मधुवन तिराहा की ओर न जा सकेंगे। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज से बाएं मुड़कर ग्रीनपार्क चौराहा फिर यूनियन बैंक तिराहे से दाहिने मुड़कर जा सकेंगे ।
फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड सरसैया घाट की ओर न जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बडा चौराहा, परेड चौराहा से बाएं मूलगंज, चुन्नीगंज व दाहिने ग्रीनपार्क व एमजी कॉलेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।
मूलगंज से बड़ा चौराहा की तरफ आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कोतवाली चौराहा से बाएं मुड़कर सद्भावना चौकी परेड चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।
बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन चेतना चौराहा ,सरसैय्या घाट व वीआईपी रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे । ऐसे वाहन बड़ा चौराहा से मेघदूत व परेड चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
चेतना चौराहा से केवल अधिवक्ताओं के ही वाहन पुलिस ऑफिस की ओर जा सकेंगे ।
चेतना चौराहा से अधिवक्ताओं के वाहन पुलिस ऑफिस से आगे मधुवन तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिने मुड़कर तिकोनियां पार्क की तरफ अपने वाहन पार्क करेंगे।
म्योरमिल तिराहा से कोई वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे ।
निगरानी के लिए लगाए जाएंगे 60 सीसीटीवी कैमरे
बार एसोसिएशन चुनाव में 60 सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर पल की निगरानी की जाएगी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 15 बूथों को दो सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर प्रभारी की कमान एडीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। हर बूथ पर एक इंस्पेक्टर फोर्स के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।