कानपुर मौसम अपडेट: मरुस्थलीय क्षेत्रों से आ रही हवाओं ने बढ़ाई ठंड, ये है अलर्ट

पाकिस्तान और राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से शहर और आसपास के क्षेत्रों में शाम से रात तक ठंड बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से तीन से चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से न्यूनतम पारा सोमवार को दो डिग्री लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

पिछले तीन दिन की बात करें तो तापमान तीन डिग्री नीचे जा चुका है। अगले 24 घंटे के अंतराल में इसके और नीचे जाने की संभावना है। इस बीच दिन में कभी धूप तो कभी बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का पारा एक डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र से आने वाली हवाओं की वजह से रात का पारा गिर रहा है। मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अगले दो तीन दिनों के बीच एक चक्रवाती तूफान फिर से आने की संभावना है।

गेहूं की फसल के लिए भी अच्छी है ठंडक
इसके बंगाल की खाड़ी तक आने की बात कही जा रही है। इसके आने से फिर से रात के समय बादल आ सकते हैं, तब तापमान बढ़ सकता है। फिलहाल आसमान खुला होने की वजह से ओस सीधे जमीन पर आ रही है, ऊपर से हवा चलने से ठंडक बढ़ रही है। यह ठंडक गेहूं की फसल के लिए भी अच्छी है।

तापमान और नीचे जाने की संभावना
सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डॉ. पांडेय ने बताया कि दो दिन में तीन डिग्री तक रात का तापमान गिरा है। इसके और नीचे जाने की संभावना बनी हुई है। अब रात में सर्दी और दिन में गर्मी का मौसम बना रहेगा। संभावना है कि अब कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।

Back to top button