कानपुर : वंदेभारत 10 तो मुंबई एलटीटी 11:30 घंटे देरी से पहुंची सेंट्रल

प्रयापराज स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटर लॉकिंग कार्य की वजह से रविवार को भी ट्रेनों की लेटलतीफी बनी रही। कानपुर-हावड़ा रूट की सेंट्रल से होकर आने-जाने वाली 32 से अधिक ट्रेनें कई घंटे की देरी से आईं। इसमें 22415 वाराणसी नई दिल्ली वंदेभारत 10 घंटे, 22436 नई दिल्ली वाराणसी वंदेभारत साढ़े सात घंटे, 04152 मुंबई एलटीटी कानपुर स्पेशल 11.30 घंटे लेट रहीं। इस कारण 1500 से अधिक यात्रियों ने टिकट लौटाए, जबकि 90 को कनेक्टिंग आरक्षण होने की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर करने का मौका दिया गया।

कानपुर हावड़ा रूट अत्याधिक व्यस्त रूटों में से एक है। इस रूट आने वाले प्रयागराज स्टेशन पर 18 से 21 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे ट्रेनों का आवागमन बंद है। इस वजह से वाराणसी से चलने वाली वंदेभारत और दूसरी ट्रेनें प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ होकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन आ रही हैं।

इसी तरह नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को वाया कानपुर होकर लखनऊ रूट से भेजा जा रहा है। ट्रेनों की लेटलतीफी से सेंट्रल स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। ऑनलाइन एप के अलावा ट्रेनों की सही स्थिति जानने के लिए पूछताछ केंद्र पर जानकारी जुटाई।

मालगाड़ियां भी हो रही संचालित
कानपुर में डीएफसी की अलग लाइन है, जिससे मालगाड़ियां बिना सेंट्रल आए डीएफसी तक पहुंचती हैं। वहीं लखनऊ रूट पर मालगाड़ियां भी संचालित हैं। इसका असर ट्रेनों की समय सीमा पर पड़ रहा है। एसीएम रेलवे संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तक प्रयागराज में ब्लॉक रहेगा।

ये ट्रेनें कई घंटें देरी से आईं और गईं
04152 मुंबई एलटीटी कानपुर स्पेशल 11:30 घंटे, 22415 वाराणसी नई दिल्ली वंदेभारत 10 घंटे, 01928 मदुरई कानपुर स्पेश्ल 8:25 घंटे, 22436 नई दिल्ली वाराणसी वंदेभारत 7.30 घंटे, 05326 मुंबई एलटीटी गोरखपुर स्पेशल 7:15 घंटे, 09028 मालदा टाउन बांद्रा टर्मिनस स्पेशल छह घंटे, 02570 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल छह घंटे, 03257 दानापुर आनंद विहार स्पेशल 5:30 घंटे, 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 5:20 घंटे, 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 5:25 घंटे, 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, 03413 मालदा टाउन नई दिल्ली स्पेशल पांच घंटे, 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली चार घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली चार घंटे व 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही।

Back to top button