कानपुर: शिक्षक की हादसे में नहीं हुई थी मौत…हत्या की गई, पढ़े पूरी खबर
पुलिस सूत्रों के अनुसार रडार पर आने के बाद दोनों से उनके ठिकानों पर अलग-अलग पूछताछ की गई। साजिश की पोल खुलने के डर से घबराए दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी।
कानपुर में कोयलानगर के स्वर्ण जयंती विहार में 20 दिन पहले प्राइमरी स्कूल के शिक्षक की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी। बल्कि, साजिश के तहत कार से कुचलकर हत्या की गई थी। हत्या शिक्षक की करीबी महिला और उसके परिचित ने एक अन्य के साथ मिलकर की थी। पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा चुकी है। अधिकारी जल्द वारदात के खुलासे का दावा कर रहे हैं।
कोयलानगर के देहली सुजानपुर निवासी राजेश गौतम (40) महाराजपुर के सुभौली गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। चार नवंबर की सुबह करीब छह बजे वह माॅर्निंगवॉक पर गए थे। घर से एक किमी. दूर तेज रफ्तार ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर मौत हो गई थी। कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद कार सवार पीछे से आई दूसरी कार पर बैठकर भाग गए।
पुलिस के हाथ लगे हैं कुछ अहम सुराग
हालांकि, तब हादसे में ही शिक्षक की मौत की चर्चा थी। राजेश की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सेन पश्चिमपारा थाना पुलिस ने कई दिनों बाद हत्या का मामला दर्जकर खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई थीं। सर्विलांस और सूचनातंत्र की मदद से पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिक्षक की हत्या में उसकी की करीबी महिला, उसका परिचित शामिल हैं।
पूछताछ से घबराए दोनों ने खाया जहरीला पदार्थ
पुलिस सूत्रों के अनुसार रडार पर आने के बाद दोनों से उनके ठिकानों पर अलग-अलग पूछताछ की गई। साजिश की पोल खुलने के डर से घबराए दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। एससीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन लोग शक के दायरे में हैं। अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
कार मालिक नहीं, पुलिस के पास पहुंचा नोटिस
जिस ईको कार को घटना स्थल से कब्जे में लिया था। सूत्रों के मुताबिक कार का रजिस्ट्रेशन पनकी निवासी केश कुमार के नाम है। कार मालिक के घर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वो नहीं मिला। दबिश के बाद भी कार मालिक ने पुलिस से संपर्क नहीं किया, बल्कि कोर्ट का एक नोटिस थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कोर्ट से मिले नोटिस में पूछा गया है कि कार किस मामले में वांछित है। जवाब कोर्ट में भेज दिया गया है।