कानपुर : धुंध और कोहरे का असर, लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से आईं

कानपुर में धुंध और कोहरे की वजह से प्रीमियम, सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें प्रभावित होने लगी है। सबसे अधिक असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ रहा है। शुक्रवार को सेंट्रल से होकर जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटे की देरी से आईं और गईं।

काफी संख्या में लोगों ने टिकट रद्द कराकर दूसरी ट्रेनों से यात्रा की। 12034 नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी दो घंटे, 22416 वाराणसी वंदे भारत सवा घंटे, 01080 गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल चार घंटे, 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल साढ़े चार घंटे, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल साढ़े चार घंटे, 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर पांच घंटे लेट रहीं।

वहीं, 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल साढ़े छह घंटे, 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, 05326 मुंबई एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल आठ घंटे, 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस नौ घंटे, 03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल साढ़े नौ घंटे की देरी से आईं।

Back to top button