कानपुर : सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड हटाए गए अवैध कब्जे

कानपुर में रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बुधवार को कानपुर रेल रूट पर बने अवैध कब्जों को हटाने के फैसले के बाद गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड की ओर अवैध कब्जे ढहाये गए।रेल बाजार और फेथफुलगंज बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर सभी विभागों की संयुक्त टीम ने अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों और दुकानों को हटाया।

साथ ही सभी दोबारा अवैध कब्जे न करने अथवा कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी गई। बता दें, साबरमती और कालिंदी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश का पता चलने के बाद बुधवार को प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट विजय कुमार पंडित, जीआरपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानपुर रेलवे रूट का विंडो पेट्रोलिंग कर निरीक्षण किया था।

इस दौरान एक्शन प्लान बनाकर रेलवे लाइन किनारे के अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया गया था। इसी के बाद गुरुवार सुबह पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ ने मिलकर रेल बाजार और फेथफुलगंज बाजार जाने वाली सड़क पर करीब 50 अवैध कब्जे हटाए।

Back to top button