कानपुर: गर्मी दिखाएगी कड़े तेवर, 10 जून तक जारी रहेगी तपिश
धूप की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कानपुरवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक ऐसी ही तपिश रहेगी क्योंकि सूरज की किरणें पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल सीधी रेखा में जमीन पर पड़ रही हैं। साथ ही थार मरुस्थल से उठने वाली गर्म हवाएं भी तेजी से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों की ओर आ रही हैं। ऐसे में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।
शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। सीएसए की मौसम वेधशाला में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, तेज धूप के बीच मई के आखिरी सप्ताह से लेकर जून के पहले सप्ताह के बीच उमस भरी गर्मी रहेगी। अगले दो से तीन दिन में एक से डेढ़ डिग्री तक पारा बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, वर्तमान में हीट वेव का असर चल रहा है। लोग बाहर निकलने से पहले सावधानियां बरतें। सीएसए के मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर एक पैरामीटर भी जारी किया है, जो तापमान पर आर्द्रता के प्रभाव के बारे में जानकारी देता है। इसमें बताया गया है कि जब तापमान 40 डिग्री हो और आर्द्रता शून्य हो तो गर्मी कम लगती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटे में हल्के बादल आ सकते हैं, लेकिन गर्मी में कमी नहीं आएगी।
हीट वेव घोषित करने के मानदंड
जब तक किसी स्थान का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच जाता, तब तक हीट वेव की स्थिति नहीं मानी जाती है। इससे अधिक तापमान होने पर इसे हीट वेव की स्थिति माना जाता है।
प्रदेश के प्रमुख स्थानों में तापमान की स्थिति
कानपुर – 42.6
आगरा – 46.9
अयोध्या – 40.5
बागपत – 46
इटावा – 44
फतेहपुर – 43.9
मथुरा – 46.9
प्रयागराज – 42.2
वाराणसी -41.2
लखनऊ -42.4
अगर तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है और आर्द्रता शून्य फीसदी है, तो 21 डिग्री सेल्सियस जितनी गर्मी ही महसूस होती है। अगर तापमान 24 डिग्री हो और आर्द्रता 100 फीसदी हो तो 27 डिग्री के बराबर गर्मी का अहसास होगा। हीट इंडेक्स में तापमान और आर्द्रता के कारण लगने वाली गर्मी का स्तर मापने का यही सामान्य तरीका है। -डॉ. एसएन सुनील पांडेय, मौसम विभाग प्रमुख, सीएसए