कानपुर: प्रेमिका के लिए छोड़ा परिवार, उसने धोखा दिया तो टेक्नीशियन ने दी थी जान

कानपुर में चकेरी इलाके के एक होटल में निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन ने प्रेमिका के धोखा देने पर खुदकुशी की थी। इसका खुलासा होटल के कमरे में मिले सुसाइड नोट से हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट और ओटी टेक्नीशियन के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

अयोध्या के सुहावल में रहने वाला रिंकू शुक्रवार को छोटे भाई विजय यादव (30) के खुदकुशी करने की खबर पाकर रिश्तेदारों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। रिंकू ने बताया कि उनके पिता बर्रा निवासी अनिल यादव केडीए में सुपरवाइजर हैं। पिता ने मां की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी।

इसके बाद रिंकू अयोध्या के सुहावल में खेती करने लगा था। जबकि, विजय कोयलानगर स्थित एक निजी अस्पताल में आईसीयू में टेक्नीशियन था। साथ ही अस्पताल में पार्टनर था। बुधवार रात विजय ने होटल में ग्लूकोज में बेहोशी की दवा मिलाकर जान दे दी थी। होटल के कमरे में दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला।

सुसाइड नोट में लिखा- मैं अब अपनी जिंदगी से हार गया हूं
इसमें विजय ने अपनी प्रेमिका के नाम के साथ लिखा कि तुमने मुझे धोखा दिया, मैं तो तुम्हारे साथ रहना चाहता था पर तुम मुझे समझ ही नहीं सकी। मैं अब अपनी जिंदगी से हार गया हूं। आशीष नाम के एक शख्स के लिए लिखा है कि भाई मेरी कार भाई को दे दी जाए और जो रुपया बकाया है, वह भी उसे दे दिया जाए।

जहर से मौत की पुष्टि
थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव उसके बड़े भाई रिंकू को सौंप दिया गया है। सुसाइड नोट व मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अगर परिजन तहरीर देंगे, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। जहर का प्रकार जानने के लिए बिसरा जांच के लिए भेजा गया है।

Back to top button