कानपुर: आज दशहरा मेला पर बदला रहेगा शहर का यातायात
कानपुर में दशहरा मेला को देखते हुए शनिवार को यातायात विभाग ने शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार के मुताबिक यह व्यवस्था शनिवार शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। यातायात विभाग ने शहरियों से वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की अपील की है।
लालइमली चौराहा से वाहन कारसेट परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सिल्वर्टन तिराहा से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड की ओर जा सकेंगे।
एमजी कॉलेज चौराहा से वाहन कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सिल्वर्टन तिराहा, ग्रीनपार्क चौराहा, वीआईपी रोड होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
बड़ा चौराहा से वाहन परेड की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज अथवा उर्सला से यू-टर्न लेकर बड़ा चौराहा की तरफ जा सकेंगे।
चेतना चौराहा से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन व्यायामशाला, मेघदूत होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
मेघदूत तिराहा से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन वीआईपी रोड, सरसैय्या घाट होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
यतीमखाना चौराहा से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन लालइमली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
पोस्ट ऑफिस तिराहा से वाहन परेड रोड पर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एनटीसी म्योर मिल होेते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
म्योर मिल की तरफ से वाहन कारसेट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज चौराहा अथवा भार्गव हॉस्पिटल होते हुए जा सकेंगे।
लैंडमार्क तिराहा से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
गिलिस बाजार चौराहा, कोतवाली से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा अथवा मूलगंज चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
मूलगंज चौराहे से वाहन सद्भावना चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
भारी अथवा मध्यम वाहन कल्याणपुर की ओर से आवास विकास नहर पनकी होते हुए अर्मापुर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कल्याणपुर से जरीब चौकी होते हुए फजलगंज चौराहे से विजयनगर होते हुए भौंती की ओर जा सकेंगे।
कल्याणपुर से बारासिरोही नहर के मध्य भारी अथवा मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन शताब्दीनगर होते हुए गंगागंज क्रॉसिंग से भौंती की ओर जा सकेंगे।
कंपनीबाग से आने वाला यातायात रेव थ्री तिराहे से आगे भैरोघाट, मर्चेंट चैंबर, टेफ्को व ग्रीनपार्क चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रेवथ्री तिराहे से दाएं मुड़कर आभा नर्सिंग होम होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
उन्नाव की ओर से आने वाले वाहन गंगा बैराज से बाएं मुड़कर कर्बला की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे एस कोठारी चौराहा, सिंहपुर तिराहे से होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे
मंधना चौराहे से भारी अथवा मध्यम वाहन गंगाबैराज की ओर नहीं जा सकेंगे।
चौकी गंगाबैराज व थाना गंगाघाट उन्नाव से भारी अथवा मध्यम वाहन गंगाबैराज की ओर नहीं आ सकेंगे।
ये होगी पार्किंग व्यवस्था
अस्पताल रोड के किनारे, नवीन मार्केट के अंदर, सोमदत्त प्लाजा के सामाने, क्रिस्टल पार्किंग, चेतना चौराहा से सरसैय्या चौराहे के बीच में, नगर निगम इंटर कॉलेज व एमजी कॉलेज चौराहे के पास मिल के खाली प्लॉट में।