कानपुर: रिंग रोड पर प्रवेश करते ही लगेगा टैक्स

रिंग रोड का निर्माण शुरू हो चुका है। 2026 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। इस बीच अहम जानकारी निकलकर सामने आई है। 93.20 किलोमीटर लंबे रिंग रोड पर 13 टोल प्लाजा बनेंगे। ये टोल उन 13 मार्गों पर होंगे, जो रिंग रोड से बाहर निकलने या रिंग रोड पर आने के लिए बनेंगे। टोल टैक्स रिंग रोड पर प्रवेश करते ही दूरी के हिसाब से देना होगा। दर और दूरी का निर्धारण रिंग रोड तैयार होने के बाद होगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) शहर के चारों तरफ कानपुर नगर, देहात और उन्नाव जिले में रिंग रोड बना रहा है। निर्माण चार पैकेज में हो रहा है। 23 किलोमीटर लंबे पहले पैकेज के तहत मंधना से सचेंडी तक निर्माण शुरू हो गया है। सड़क समतलीकरण के साथ ही पुल, पुलिया, अंडरपास आदि बनाए जा रहे हैं। 24.5 किलोमीटर लंबे चौथे पैकेज के तहत सचेंडी से रमईपुर तक निर्माण की शुरुआत हो गई है। चिह्नित जमीन में से करीब 70 फीसदी का समतलीकरण हो गया है। इन दोनों पैकेजों का ठेका राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है।

इसी तरह 19.23 किलोमीटर लंबे तीसरे पैकेज के तहत रमईपुर से रूमा, गंगा नदी पर पुल सहित उन्नाव जिले में आटा तक निर्माण का ठेका ऋषिकेश की कंपनी हिलवेज को दिया गया है। यह कंपनी भी जल्द काम शुरू कर देगी। इस पैकेज के निर्माण से रिंग रोड की डिफेंस कॉरिडोर, चकेरी एयरपोर्ट, प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्टिविटी हो जाएगी। पैकेज दो के तहत आटा से गंगा में 3.2 किलोमीटर लंबे पुल सहित मंधना तक निर्माण होना है। एनएचएआई ने कार्य की सहूलियत के लिए इसे दो भागों में बांटा है। इन दो पैकेज में निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

रिंग रोड से जुडेंगे हाईवे
रिंग रोड से कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग, जीटी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग, झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग, कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग, लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ेंगे। इनके साथ ही राज्यमार्ग सहित रिंग रोड की परिधि में आ रहे अन्य प्रमुख मार्गों को भी जोड़ा जाएगा।

एनएचएआई के इंजीनियर अमित मित्तल के अनुसार इन सभी 13 मार्गों से रिंग रोड में प्रवेश या निकास किया जा सकेगा। सभी प्रवेश और निकास मार्गों के पास टोल प्लाजा बनेंगे, जो ट्रैफिक लोड के हिसाब से दो से तीन लेन के होंगे। पैकेज-1 में तीनों टोल प्लाजा के लिए स्वीकृति मिल गई है, जबकि अन्य पैकेजों के लिए टोल प्लाजा के लिए स्थान चिह्नित कर मंत्रालय से अनुमति मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।

इन स्थानों पर बनेंगे टोल प्लाजा
पैकेज-1 में तीन: मंधना के महाराजपुर गांव, एनएच-2 हाईवे पर किसान नगर और शिवली रोड पर।
पैकेज 2 में चार: सीतापुर-रायबरेली रोड पर ट्रांसगंगा सिटी के पीछे, पैगूपुर बांगर गांव, हिंदूपुर कछार गांव, पिपरी।
पैकेज 3 में चार : कडेरपतारी गांव, सहजनी गांव, आजाद मार्ग (उन्नाव), लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे।
पैकेज 4 में दो : रूमा और हमीरपुर रोड में (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास)।

Back to top button