कानपुर: शिक्षक दंपती से प्रॉपर्टी डीलर भाइयों ने हड़पे 29 लाख

कानपुर में पनकी निवासी प्रॉपर्टी डीलर भाइयों ने शिक्षक दंपती से प्लॉट के नाम पर 29 लाख रुपये ठग लिए। दरअसल, इन लोगों ने पहले 11 लाख रुपये में प्लॉट बेचा। इसकी बाकायदा लिखापढ़ी भी हुई। इस बीच भाइयों ने झांसा दिया कि आप लोग नौकरी-पेशे वाले, प्लॉट बनवाने का समय कैसे निकालेंगे। 18 लाख रुपये और दे दें, तो प्लॉट बनवा भी देंगे।

पैसे लेने के बाद शातिरों ने प्लॉट किसी और को बेच दिया। पैसे वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी। दंपती ने पनकी थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी पूनम देवी व उनके पति विनोद कुमार प्राथमिक विद्यालय डेरापुर में शिक्षक हैं।

पूनम ने बताया कि पूर्व में उनकी तैनाती हरदोई के माधवगंज स्थित स्कूल में थी। तब वे परिवार समेत पनकी में किराये के मकान में रहती थीं। वर्ष 2021 में एफ ब्लॉक पनकी निवासी प्रापर्टी डीलर प्रशांत कुमार सिंह व उसके भाई प्रवीण कुमार से मुलाकात हुई। उन्होंने 100 वर्ग मीटर का 11 लाख रुपये का प्लॉट दिखाया। इसके खरीदने के बाद प्लॉट बनवाने के नाम पर कई बार में 18 लाख रुपये और ले लिए।

प्लॉट देने के नाम पर आनाकानी करने लगा
आरोप है कि निर्माण के बाद प्रशांत प्लॉट देने के नाम पर आनाकानी करने लगा। कुछ समय बाद जानकारी हुई कि प्रशांत ने यह प्लॉट पनकी के ही रहने वाले राज नाम के किसी शख्स को बेच दिया है। पूनम ने बताया कि वह पति के साथ प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए प्रापर्टी डीलर भाइयों के पास कई बार गईं, लेकिन वे टरकाते रहे। उन्होंने प्रापर्टी डीलर भाइयों से रकम वापस मांगी।

दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
इसके बाद भी दोनों भाई राजी नहीं हुए। उल्टा दबाव बनाने पर उन लोगों ने पत्नी के हरदोई स्थित स्कूल में जाकर फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। तब उन्होंने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पनकी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अपने स्तर से जांच करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।

डर से छोड़ दिया था कानपुर
विनोद ने बताया कि पहले वह परिवार के साथ पनकी गंगागंज रोड पर किराये के मकान में रहते थे। विवाद के बाद प्रापर्टी डीलर भाइयों ने उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गए। इसके बाद खुद और पत्नी का तबादला करा कानपुर देहात चले गए और अकबरपुर में रहने लगे।
शिक्षक दंपती के साथ हुई धोखाधड़ी की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष के मामले की जानकारी ली गई है। आरोपी पक्ष को भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -तेज बहादुर सिंह, एसीपी, पनकी

Back to top button