कानपुर : ई-रिक्शा पर लगेगी लगाम…तय किए गए 30 रूट, ट्रैफिक पुलिस ने मांगे हैं सुझाव

कानपुर शहर की सड़कों पर जाम का कारण बन रहे ई-रिक्शों पर लगाम लगाने के लिए 30 रूट तय कर दिए गए हैं। इनमें ई-रिक्शा चलाने के लिए वाहन स्वामी के पते के अनुसार रूट आवंटित किया जाएगा। डीसीपी यातायात रविंद्र कुमार ने बताया कि इन मार्गों के लिए ई-रिक्शे को क्यूआर कोड आवंटित किया जाएगा। रूट व्यवस्था सुबह नौ से रात नौ तक जारी रहेगी। 21 से अगले सात दिनों के बीच ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर 9305104347 सुझाव दिए जा सकते हैं।

अब इन रूटों पर ही चलेंगे ई-रिक्शा

नौबस्ता से बर्रा बाइपास भौंती, नौबस्ता से यशोदानगर होते हुए घंटाघर, बर्रा बाईपास से कर्रही से नौबस्ता बंबा, बर्रा बाईपास से गुटैया क्रासिंग, बंसत पेट्रोल पंप से विजयनगर, एलएमएल से दादानगर होते हुए विजयनगर, किदवई नगर से बारादेवी व चावला होते हुए सीटीआई, रावतपुर तिराहा से कंपनी बाग होते हुए कर्बला, बीओबी चौराहा फजलगंज से मरियमपुर से नरेंद्र मोहन सेतु से हैलट फिर कर्नलगंज से लालइमली से बड़ा चौराहा तक का रूट तय किया गया है।

जरीब चौकी से पी रोड होते हुए कर्नलगंज से बड़ा चौराहा, जरीब चौकी से डिप्टी पड़ाव होते हुए घंटाघर, जरीब चौकी से फजलगंज होते हुए विजयनगर, विजयनगर से डबल पुलिया नमक फैट्री शारदा नगर क्रासिंग, पनकी रोड चौकी कल्यानपुर / रेवमोती, गुरुदेव चौराहा से कर्बला, दलहन क्रासिंग से मसवानपुर चौराहा रामलला तक।

इंदिरा नगर तिराहे से सीएनजी पंप तिराहा (गंगा बैराज गुरूदेव चौराहा मार्ग से नबावगंज चिड़ियाघर तक), पुराना शिवली रोड से बारासिरोही, नए शिवली रोड से बारासिरोही, सीएनजी पंप कल्याणपुर से पनकी,भौंती से विजयनगर,घंटाघर से मूलगंज परेड बड़ा चौराहा रुट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा घंटाघर से डिप्टी पड़ाव होते हुए नौबस्ता तक।

बड़ा चौराहा से जाजमऊ,जाजमऊ से रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा से गदयाना-सनिगवां अंडरपास,रामादेवी चौराहा से चकेरी मोड़, रामादेवी चौराहा से हरजेन्दर नगर व लालबंगला से घंटाघर,सतबरी से श्यामनगर से मनोज इण्टरनेशनल,रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से रेल बाजार, रॉकेट तिराहा से जाजमऊ/हरजेन्दर नगर,नया गंगा पुल से झाड़ी बाबा से नरौना से घण्टाघर/सुतरखाना के रूट पर चलेंगे।

Back to top button