कानपुर : 25 मिनट में आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाएगी मेट्रो

अब वह समय दूर नहीं जब आप आईआईटी से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से मात्र 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। भूमिगत स्टेशनों पर यात्रियों को हर 10 से 12 मिनट में मेट्रो मिलेगी। इसी महीने इस रूट पर ट्रेन के संचालन का ट्रायल किया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो नए साल की शुरूआत में यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की ढिलाई की वजह से सेंट्रल स्टेशन से झकरकटी होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की सुरंग का निर्माण और उसके आगे नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसीलिए आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो चलाई जा रही है।

10-12 मिनट में मिलेगी मेट्रो
मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले पांच स्टेशन, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं। यूपीएमआरसी के पीआरओ के अनुसार आईआईटी से मोतीझील के बीच पहले की तरह पांच से छह मिनट में मेट्रो मिलती रहेगी। भूमिगत स्टेशनों पर मेट्रो 10-12 मिनट में मिलेगी।

दोनों लाइनों पर टेस्ट रन रहा है सफल
मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक अप-लाइन पर मेट्रो ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। इस रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने का कार्य भी अंतिम चरण में है। मोतीझील से नयागंज स्टेशन तक दोनों लाइनों पर मेट्रो का टेस्ट रन सफलतापूर्वक हो चुका है। टेस्ट रन के दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर चलाकर सिग्नल, ट्रैक, पावर सप्लाई आदि को परखा गया है।

व्यस्त इलाकों के नीचे से गुजरता है रूट
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि भूमिगत मेट्रो ट्रेन रूट शहर के सबसे व्यस्त इलाकों के नीचे से गुजरता है। इन इलाकों में मेट्रो से यात्रा बहुत सुगम और सुविधाजनक होगी। जल्द ही इन स्टेशनों पर फिनिशिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसी माह कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन होने जा रहा है।

Back to top button