कानपुर: मेट्रो ने तोड़ी पाइपलाइन…21 तक पांच लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारॅपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने शनिवार को बर्रा में जलकल विभाग की मुख्य पाइपलाइन तोड़ दी। इससे शाम को गुजैनी वाटर वर्क्स से दक्षिणी क्षेत्र के करीब पांच लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाया। भीषण गर्मी में पानी किल्लत शुरू हो गई। जलकल विभाग ने गुजैनी वाटर वर्क्स बंद कर मरम्मत कार्य शुरू किया।

इसमें तीन दिन लगने की उम्मीद जताई, तब तक गुजैनी वाटर वर्क्स से आपूर्ति ठप रहेगी। जलकल विभाग के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने मेट्रो रेल के खिलाफ एफआईआर के लिए बर्रा थाने में तहरीर दी है। जलकल विभाग शनिवार दोपहर में गुजैनी वाटर वर्क्स से मुख्य पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में स्थित जोनल पंपिंग स्टेशनों, पानी की टंकियों में पानी भेज रहा था।

जलकल विभाग के सचिव ने बताया कि उसी समय यूपीएमआरसी ने बर्रा-6 में महावीर चौक के पास ग्रीन बेल्ट के अंदर निर्माण कार्य के दौरान 900 मिलीमीटर व्यास की इस राइजिंगमेन (मुख्य पाइपलाइन) को तोड़ दिया। इससे निरालानगर, बर्रा-2 भूतबंगला, उस्मानपुर, रतनलालनगर, गुजैनी, बर्रा-5 जोनल पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से आसपास के मोहल्लों में की जा रही पानी की आपूर्ति ठप हो गई।

पानी का किफायत से उपयोग करने की अपील
उन्होंने बताया कि मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत के लिए उसमें भरा पानी निकलवाया जा रहा है। मरम्मत की वजह से 21 मई तक गुजैनी वाटर वर्क्स बंद रहेगा। कोशिश की जा रही है कि 20 को ही मरम्मत कार्य पूरा कर पानी आपूर्ति शुरू की जा सके। जलकल विभाग ने लोगों से पानी का किफायत से उपयोग करने की अपील की है। मांग होने पर पानी का टैंकर नि:शुल्क भेजा जाएगा।

बगैर अनुमति के काम करा रहा था मेट्रो
जलकल विभाग के सचिव ने बताया कि मेट्रो यह कार्य बिना विभागीय अनुमति के करा रहा था। इसकी सूचना भी नहीं दी थी, जबकि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दावा करता है कि बिना यूटिलिटी को प्रभावित किए मेट्रो रेल का कार्य कराया जाता है।

पानी के टैंकर के लिए डायल करें 05122549018
जलकल विभाग के अनुसार, पानी के टैंकर के लिए जलकल विभाग कंट्रोल रूम के फोन नंबर 05122549018 या 9235553826 या 9235553827 पर सूचना दी जा सकती है।

Back to top button