कानपुर: पुलिस चौकी के बगल में इंडियन बैंक के एटीएम में चोरी, नकदी और एसी लेकर फरार
कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी के बगल में एक बैंक से चोर ने एटीएम के अंदर से पहले रुपये निकाले उसके बाद एसी और कैमरे चोरी करके फरार हो गए। पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड पुलिस चौकी के बगल का है।
बैंक मैनेजर शिवकुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक व्यक्ति एटीएम के अंदर दाखिल हुआ। उसने एटीएम मशीन से रुपये निकाले एटीएम रूम के अंदर लगे कैमरे चोरी कर ले गया। इसके साथ एटीएम मशीन के साथ भी छेड़छाड़ की।
चोर ने कैमरे को चोरी कर लिया इसलिए घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरीके से कैद नहीं हो पाई है। बैंक मैनेजर का आरोप है कि पुलिस चौकी और थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस वालों ने कोई मदद नहीं की। वहीं, बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक उच्च अधिकारी लगातार फिर एआईआर रिपोर्ट की मांग रहे है।
एटीएम मशीन से कोई छेड़खानी नहीं की है
वहीं, पुलिस एफआईआर लिखने में हीला-हवाली कर रही है। कोई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया चोरों ने ऐसी चोरी की है, कैमरे तोड़ दिए हैं। एटीएम मशीन से कोई छेड़खानी नहीं की है।