कानपुर: अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद के लिए भी शुरू हो सकती है उड़ान

दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू के बाद कानपुर से अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद के लिए भी विमान उड़ान भर सकता है। पिछले दिनों एयरपोर्ट अधिकारियों की दिल्ली में डीजीसीए, एयरपोर्ट अथारिटी के अफसरों और इंडिगो के प्रतिनिधि संग हुई बैठक में इन शहरों में विमान संचालन की बात रखी गई थी। प्रतिनिधि ने इस पर विचार करने पर सहमति जताई है।

सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कंपनी के अधिकारी एयरपोर्ट का मौका मुआयना कर संचालन की हामी भर सकते हैं। दिल्ली के लिए दोपहर दो बजे फ्लाइट आती है और ढाई बजे चली जाती है। बंगलूरू के लिए फ्लाइट दोपहर 12 बजे आकर 12:30 बजे उड़ान भरती है। इसी तरह मुंबई की फ्लाइट दोपहर तीन बजे आकर साढ़े तीन बजे रवाना होती है।

बंगलूरू के लिए एक दिन छोड़कर फ्लाइट है। शहर के काफी संख्या में व्यापारी और दूसरे राज्यों के नामी संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं लंबे समय से अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे आदि शहरों के लिए फ्लाइट की मांग कर रहे हैं। कई यात्री दिल्ली और मुंबई के लिए भी अतिरिक्त फ्लाइट चलाने पर जोर दे रहे हैं, जिससे दिल्ली और मुंबई का काम निपटाकर उसी दिन लौटा जा सके।

अकासा एयरलाइंस की ओर से भरी गई थी हामी
एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से फ्लाइट की मांग रखी जा चुकी है। अप्रैल में अकासा एयरलाइंस की ओर से दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट संचालित करने के लिए हामी भरी गई थी। नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक मई से फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो सकी।

कोलकाता के लिए जाने वाली फ्लाइट भी बंद
अब एक बार फिर से अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट संचालित करने की बात रखी गई है। कानपुर एयरपोर्ट से चार वर्ष पूर्व स्पाइस जेट की ओर से अहमदाबाद, कोलकाता, बंगलूरू, मुंबई और दिल्ली के लिए फ्लाइट की सुविधा थी। मुंबई के लिए दो उड़ानें थीं। करीब साढ़े तीन साल पहले कोलकाता के लिए जाने वाली फ्लाइट भी बंद हो गई।

फ्लाईबिग एयरलाइंस से चल रही बातचीत
एयरपोर्ट के अधिकारियों की फ्लाईबिग एयरलाइंस से भी बातचीत चल रही है। अभी यह एयरलाइंस लखनऊ से श्रावस्ती, चित्रकूट और आजमगढ़ के लिए फ्लाइट संचालित कर रही है। अब कानपुर एयरपोर्ट से अयोध्या, वाराणसी, मुरादाबाद के लिए उड़ान की योजना है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक सहमति नहीं मिली है।

अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद की फ्लाइट को लेकर डीजीसीए, ऑपरेशन, एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों और इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि के साथ विचार विमर्श हुआ था। कंपनी की ओर से निर्णय लिया जाना है। शहरवासियों की ओर से इन शहरों के लिए उड़ान की मांग की जा रही है। -संजय कुमार, निदेशक कानपुर एयरपोर्ट

Back to top button