कानपुर: एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग में प्रदेश में अपना आईआईटी अव्वल

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में प्रदेश में आईआईटी कानपुर टॉप पर है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) को 12वां स्थान मिला है। देश में आईआईटी सातवें और एशिया में 95वें स्थान पर है।

सीएसजेएमयू को देश में 82वां और एशिया में 916वां स्थान मिला है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। संस्थान के शैक्षणिक स्तर, रिसर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट समेत विभिन्न बिंदुओं को लेकर एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग जारी की जाती है।

रैंकिंग में एचबीटीयू को प्रदेश में 33वां, देश में 313वां और एशिया में 2164वां स्थान मिला है। इसी तरह सीएसए को प्रदेश में 49वां, देश में 539वां और एशिया में 3586वां स्थान मिला है। बता दें कि सीएसजेएमयू के लिए यह तीसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले विवि को नैक में ए-प्लस प्लस ग्रेड और यूजीसी की श्रेणी-1 की उपलब्धि मिल चुकी है। बुधवार देर शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसे साझा किया।

प्रदेश में ये हैं टॉप-12 संस्थान

संस्थानप्रदेशदेश
आईआईटी कानपुर17
बीएचयू, वाराणसी29
अलीगढ़ मुस्लिम विवि316
लखनऊ विश्वविद्यालय429
इलाहाबाद विश्वविद्यालय531
आईआईटी, बीएचयू651
एमिटी यूनिवर्सिटी758
चौ. चरण सिंह विवि मेरठ860
केजीएमयू लखनऊ970
एमएनएनआईटी इलाहाबाद1079
एमजेपी रूहेलखंड विवि बरेली1180
सीएसजेएमयू, कानपुर1282
Back to top button