कानपुर: केस्को के दावे फ्यूज…गर्मी में झुलस रहे ट्रांसफार्मर, 19 घंटे तक गुल रही बिजली
बढ़ती उमस के बीच कानपुर में हो रही बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। बिजली के ओवरलोड से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। गुरुवार को किसी क्षेत्र में 19 घंटे तो किसी सबस्टेशन से 12 से 15 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा फॉल्ट, ट्रिपिंग और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों के चलते सवा लाख घरों की बिजली गुल रही। भीषण गर्मी और उमस के बीच उपभोक्ता बेहाल रहे।
केस्को के अफसर गर्मी के पहले से ही दावा करने लगे थे कि भीषण गर्मी में कम बिजली गुल हो, इसके लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) और बिजनेस प्लान के तहत बिजली सुधार की दिशा में अब तक 230 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, फिर भी गर्मी में होने वाले फॉल्ट से लोग हलकान हैं। करीब 100 ट्रांसफार्मर, केबल, एचटी-एलटी सर्किट आदि बदले गए, लेकिन भीषण गर्मी में पड़ा ओवरलोड ये उपकरण एक गर्मी भी नहीं झेल पाए।
झंडा तिराहे पर लोगों ने हंगामा किया
गुरुवार को किदवईनगर खंड के परमपुरवा सबस्टेशन के अंतर्गत 400 केवीए सुबोध चोपड़ा ट्रांसफार्मर की बुशिंग में बुधवार देर रात 12:59 बजे फॉल्ट के चलते ट्रांसफार्मर बंद हो गया। यहां बुशिंग जोड़ने और सप्लाई चालू कराने में 19 घंटे का समय लगा। गुरुवार की शाम आठ बजे तक ट्रांसफार्मर से जुड़े घरों की लाइट आ सकी। बिजली न आने से परमपुरवा में झंडा तिराहे पर लोगों ने हंगामा किया।
दोपहर 1:05 से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आई
पुलिस ने सभी को शांत कराया। कल्याणपुर डिवीजन के आईआईपीआर सबस्टेशन में सुबह 7:15 बजे ब्रेकर में धमाका हो गया, जिससे 11 केवी बीज भंडार फीडर की सप्लाई अचानक प्रभावित हो गई। यहां शाम छह बजे तक बिजली आई। गोविंदनगर सब स्टेशन के विद्युत कॉलोनी सबस्टेशन में 400 केवी ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में दोपहर 1:05 से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आई।
ट्रांसफार्मर का गार्डिंग नेट ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया
करीब साढ़े पांच बजे बिजली आ सकी। सर्वोदयनगर डिवीजन के आरटीओर सब स्टेशन का केबल डैमेज हो गया, जिससे 400 केवीए रामलीला ट्रांसफार्मर सुबह 8:10 से दोपहर 12 बजे तक ठप रहा। किदवईनगर खंड के बाबूपुरवा उपकेंद्र के अंतर्गत 400 केवीए कब्रिस्तान ट्रांसफार्मर का गार्डिंग नेट ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। यहां सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक आपूर्ति बाधित रही।
बिजली का लोड 700 मेगावाट रहा
हैरिसगंज खंड के रूमा सबस्टेशन का 11 केवी केआईटी फीडर बूंदाबांदी और तेज हवा की वजह से सुबह 5:40 से सात बजे तक बंद रहा। दादानगर खंड के उद्योगकुंज उपकेंद्र की फीडर ट्रॉली में सुबह छह बजे स्पार्किंग हुई, जिससे सात बजे तक 11 केवीए मेन रोड फीडर को शटडाउन लेना पड़ा। गुरुवार को बिजली का लोड 700 मेगावाट रहा।
इन मोहल्लों में बाधित रही सप्लाई
कल्याणपुर के इंदिरानगर, बाबूपुरवा का बगाही भट्ठा, बर्रा-5, बर्रा-4, स्वर्ण जयंती विहार सेक्टर छह, विनोबानगर, गांधीग्राम, शिवकटरा, लालबंगला, नेताजीनगर, कर्मचारीनगर, कृष्णानगर, जरौली फेज-2, लाजपतनगर, नवीननगर, जूही सफेद कॉलोनी, एच ब्लॉक किदवईनगर, डी ब्लॉक किदवईनगर, रावतपुर गांव, जेके कॉलोनी, गोविंदनगर-सात ब्लॉक, हंसपुरम।