कानपुर: ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का 10% तक बढ़ेगा सर्किल रेट

कानपुर में जिला प्रशासन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। शहरी और राजस्व गांवों का सर्वे हो गया है। प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का सात से 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। सर्किल रेट बढ़ाने से पहले उपनिबंधन कार्यालय ने 31 अगस्त तक आपत्तियां मांगी हैं। शहरी क्षेत्र के सर्किल रेट पर आईं आपत्तियों का प्रशासन पहले ही निस्तारण कर चुका है।

नौ साल बाद प्रशासन को 16 अगस्त को शहर की जमीनों की बढ़े हुए सर्किल रेट की फाइनल सूची जारी करनी थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र का भी सर्वे पूरा होने के कारण एक साथ जिले का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब सितंबर माह में फाइनल सूची जारी होगी। शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे। प्रस्तावित 35 प्रतिशत रेट में 10 प्रतिशत की कमी की गई है।

पिछले कई साल से 60 प्रतिशत ज्यादा राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है। इस पर अफसरों पर कार्रवाई भी हुई थी। इस कारण 30 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया था। अब ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने से पहले लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल रेट लिस्ट जारी होगी।

ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का सर्वे पूरा हो गया है। 31 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई हैं। सात से 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ेगा। आपत्तियां निस्तारण होने के बाद फाइनल सूची जारी होगी।  -राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Back to top button