ऋतिक रोशन पर कंगना ने लगाए आरोप, बचाव करने सामने आईं सुजैन खान

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस वीकेंड कार्यक्रम “आप की अदालत” पहुंची और अपने ऊपर लगे हर आरोप का जवाब दिया. इस शो में कंगना ने अभिनेता ऋतिक रोशन पर कई आरोप भी लगाए और माफी की मांग की. अब ऋतिक रोशन के बचाव में उनकी पूर्व-पत्नी सुजैन खान सामने आई हैं. सुजैन ने कहा है कि कोई भी आरोप या षडयंत्र सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकता.Kangana charged with Hrithik Roshan

सुजैन ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और ये बातें लिखीं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “ऐसा कोई आरोप नहीं या किसी बुरे षडयंत्र में इतना वजन नहीं कि वह एक अच्छे व्यक्ति पर विजय पा सके. #माफैमिलिया# पावरऑफट्रूथ# प्योरहार्ट.”

सुजैन का यह पोस्ट अभिनेत्री कंगना रनौत के टीवी कार्यक्रम “आप की अदालत” पर नजर आने के बाद आया है जिसमें कंगना ने कहा, ”मैंने इतनी बेइज्जती झेली है जिसका कोई हिसाब नहीं है. रात-रात भर मैं रोती थी. मुझे मेंटल और इमोशनल ट्रॉमा हुआ. मेरे नाम पर घटिया, वाहियात मेल रिलीज किए हुए हैं जिन्हें आज भी लोग गूगल करके चटकारे लेकर पढ़ते हैं. इस बद्तमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए.”

इसके साथ ही कंगना ने ये भी बताया कि ‘क्वीन’ फिल्म की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन फिल्म जैसे ही हिट हुई ऋतिक उनके पास आए और कहा कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई. कंगना ने कहा, ”मैंने उनसे कहा कि तुम पहले दिमाग बनाओ कि मुझसे शादी करनी है या नहीं. करन जौहर की पार्टी में वो मुझसे मिला तो बोला कि सक्सेज तुम्हारे दिमाग पर चढ़ गया है. मैंने कहा कि मैं सक्सेज से पहले भी ऐसी ही थी तुम बदले मैं नहीं.”

ई-मेल विवाद पर कंगना ने कहा कि उनके अकाउंट से ऋतिक ने खुद को मेल भेजे. कंगना ने कहा, ”आपने वो मेल इकट्ठे किए, आपने फाइल बनाई, फिर आपने उसके लिए भारत का सबसे बेस्ट क्रीमिनल वकील हायर किया कि लड़की से मुझे बचाओ. उसे पता नहीं था कि जिस फ्लॉप एक्ट्रेस को वो डेट करता था वो क्वीन से स्टार बन जाएगी, ‘तनु वेड्स मनु’ से सुपरस्टार बन जाएगी और आगे उसकी इतनी बड़ी जर्नी हो जाएगी कि कोई मुझे सुनेगा नहीं.”

इसे भी पढ़े: साजिद खान ने किया ये बड़ा सवाल, क्या होगा जब शाहरुख का बेटा बॉलीवुड में आएगा?

“क्वीन” की अभिनेत्री ने कहा कि ये सब “प्रचार” का कोई हथकंडा नहीं है और उनसे जब भी इसके बार में पूछा जाएगा वह उनके और अपने इस जगजाहिर झगड़े के बारे में बोलती रहेंगी. कंगना रनौत की फिल्म सिमरन इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button