खूबसूरत दिखने के लिए ऐसी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं काजल अग्रवाल…

काजल अग्रवाल न सिर्फ एक फिट एक्ट्रेस हैं बल्कि उनकी डाइट और लाइफस्टाइल भी फैंस को काफी प्रभावित करती है. काजल अच्छी हेल्थ के लिए नैचुरल चीजें अपनाने में यकीन करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल ताजा फल, सीड्स, प्रोटीन दही, नट्स और हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं. काजल  (Kajal Aggarwal) को एक संतुलित डाइट पसंद है जिसमें प्रोटीन और कार्ब सही मात्रा में शामिल होते हैं. इसके अलावा नारियल पानी पीना उन्हें काफी पसंद है.  

https://www.instagram.com/p/B4mQxBjHVPh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d04c0ecf-bf9c-4ffc-9118-c42dac486771

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल अग्रवाल खाने से पहले एक कटोरी सलाद खाती हैं, जिससे भूख कम लगती है और आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं. हेल्दी रहने के लिए एक्ट्रेस हर रोज दही और पनीर खाती हैं. काजल रोजाना एक जैसी एक्सरसाइज करने के बजाय अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करती हैं. फिट रहने और बॉडी को शेप में रखने के लिए काजल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, फ्रीहैंड एक्सरसाइज और डांस करती हैं.

https://www.instagram.com/p/CPsy-J3nGok/?utm_source=ig_embed&ig_rid=811c96c3-1285-470d-90b5-bfcf707f6b26

इसके अलावा काजल अग्रवाल योगा भी करती हैं. वो सूर्य नमस्कार को पूरी बॉडी के लिए परफेक्ट एक्सरसाइज मानती हैं. अपनी स्किन और बालों की देखभाल के लिए एक्ट्रेस नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. ताजा फलों का जूस और नारियल पानी उनका फेवरेट है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button