देखें ये वही कादर खान है जिनके पहले थे कितने FAN, अब इन दिनों रह रहे है यहाँ

कई बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले कादर खान इन दिनों कनाडा में अपने बेटे-बहू के साथ रहते हैं। हालांकि, वे सहारे के बिना चल नहीं पाते हैं और उन्हें बोलने में भी तकलीफ होती है। हाल ही में उनकी बहू शाइस्ता खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके ससुर यानी कादर खान को बोलने में दिक्कत होती है। वे सिर्फ उन्हें और बेटे सरफराज की बातों को ही समझ पाते हैं। उन्होंने बताया कि कादर खान पहचान सभी को लेते हैं। देखें ये वही कादर खान है जिनके पहले थे कितने FAN, अब इन दिनों रह रहे है यहाँ

79 साल के हैं कादर खान…

कादर खान 79 साल के हो गए हैं। बहू शाइस्ता ने बताया कि उनकी उम्र की वजह से उनकी चिंता होती है। वैसे उनकी सेहत ठीक है। शाइस्ता अपनी दोनों बेटियां साइमा और हम्जा के साथ मिलकर उनकी देखभाल बच्चों की तरह करती हैं।

इन फिल्मों में किया कादर खान ने काम

कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1972 में आई फिल्म ‘दाग’ से की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘अदालत’ (1976), ‘परवरिश’ (1977), ‘दो और दो पांच’ (1980), ‘याराना’ (1981), ‘खून का कर्ज’ (1991), ‘दिल ही तो है’ (1992), ‘कुली नं. 1’ (1995), ‘तेरा जादू चल गया’ (2000), ‘किल दिल’ (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ में नजर आए थे।
कादर खान के बेटे सरफराज ने कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को चलने में दिक्कत होती है। उन्हें चलने के लिए दोनों तरफ से सराहा दिया जाता, इसके बाद ही वे चल पाते है। उन्होंने बताया कि कुछ कदम चलने के बाद वे बैठने के लिए कहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि वे ज्यादा देर चलेंगे तो गिर जाएंगे। सरफराज ने बताया कि उन्होंने फादर के घुटने की सर्जरी भी करवाई है। सर्जरी कामयाब रही और डॉक्टर ने ऑपरेशन के दूसरे ही दिन उन्हें चलने की सलाह दी थी, लेकिन उनके वालिद ही चलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उन्होंने बताया कि उनकी सेहत एकदम ठीक है और वे कनाडा में उनके साथ लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।

इसे भी देखें:- इंटरनेशनल स्कूल का एक और हैरान कर देने वाला खुलासा, टीचर का टॉर्चर देखकर आपके उड़ जाएंगे होश…देखे विडियो

कादर खान इंडिया आएंगे और क्या दोबारा फिल्मों में काम करेंगे के सवाल पर सरफराज ने कहा उनके पास कनाडा की नागरिकता है। वे इंडिया जाएंगे, लेकिन फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगे। उनका इंडस्ट्री से मोहभंग हो गया है। कादर का इंडस्ट्री से मोहभंग क्यों हो गया, सवाल पर सरफराज ने कहा अब इंडस्ट्री का माहौल बदल गया है। दोस्ती यारी खत्म हो गई है। अब लोग सिर्फ काम से काम रखते हैं। उनके कुछ चाहने वालों ने उन्हें काम के लिए कहा भी, लेकिन वे अपनी बात पर अटल हैं और अब काम फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं। क्या वे अपने दोस्त गोविंदा और शक्ति कपूर को पहचानते हैं, सरफराज ने कहा हां वे पहचानते है, लेकिन बहुत स्लो बोलते हैं। उन्हें बात करने में तकलीफ होती है।
Back to top button