कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी, पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है। इस बीच पूरा मामला राहुल गांधी के दरबार में पहुंचता दिख रहा है। राहुल गांधी ने आज एम. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को अलग-अलग टाइम पर बुलाया है। एक तरफ सिद्धारमैया को राहुल गांधी ने 11:30 बजे का वक्त दिया है और वह पहुंच चुके हैं। वहीं डीके शिवकुमार को ठीक आधे घंटे बाद 12 बजे बुलाया है। यही नहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।इनमें से कुछ सिद्धारमैया के समर्थक हैं तो कुछ लोग डीके शिवकुमार के साथी हैं। 

ऐसा पहली बार है, जब डीके शिवकुमार अपने कुछ विधायकों को लेकर दिल्ली आए हैं। अब तक वह अकेले ही दिल्ली में आकर नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, जबकि सिद्धारमैया कहते रहे हैं कि उनके साथ 135 विधायकों का समर्थन है। इस बीच सोनिया गांधी से केसी वेणुगोपाल ने भी मुलाकात की है, जिसे कर्नाटक संकट से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले मंगलवार शाम को भी डीके शिवकुमार से मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात की थी और उन्हें राजी करने का प्रयास किया था। लेकिन तब भी डीके शिवकुमार ने पीछे हटने से इनकार कर दिया था और उनका कहना था कि वह सीएम पद के लिए ना तो तीन और दो साल का बंटवारा सिद्धारमैया से करेंगे और ना ही उनके अंडर में काम करेंगे। शिवकुमार ने साफ कहा कि यदि वह मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए तो फिर सिर्फ विधायक के तौर पर ही बने रहेंगे।

Back to top button