अभी-अभी: सीरिया में तीन दिन में दूसरा हवाई हमला, 21 लोगो की मौत

सीरिया से एक बड़े हवाई हमले की खबर सामने आई है। एएफपी न्यूज एजेंसी से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, रूसी हवाई हमले में के 21 नागरिक मारे गए और कई घायल हुए हैं। यह हवाई हमला इदलिब प्रांत में हुआ है।
सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी हादसे 21 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि अभी मौत का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और घटनास्थल की पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार (6 दिसंबर) को भी सीरिया में रूसी हवाई हमले से 17 नागरिक मारे गए थे। बीते तीन दिनों में यह रूस की तरफ से किया गया दूसरा हवाई हमला है।