बस इतने करोड़ और तो, बाहुबली’ को पछाड़ सकती है ‘टॉयलेट’, जानिए कैसे

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ एक और कमाल कर सकती है। निवेश के मुकाबले मुनाफा कमाने के मामले में ये फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ सकती है।Just so many millions and then

‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण की लागत 90 करोड़ थी। इसने 511 करोड़ रुपए की भारत में कुल कमाई की। इस लिहाज से इसका ‘रिटर्न अॉफ इंवेस्टमेंट’ 468.11 फीसद रहा। इसी तरह अभी ‘टॉयलेट’ की कमाई 125.40 करोड़ रुपए है। लागत इसकी 24 करोड़ है। इस लिहाज से इसका ‘रिटर्न अॉफ इंवेस्टमेंट’ 423 फीसद है। अगर यह फिल्म 13 करोड़ और कमा लेती है तो आंकड़ा 480 फीसद पहुंच जाएगा और यह फिल्म 2017 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़े: हॉन्ग-कॉन्ग में भी रिलीज़ हुई ‘दंगल’

तीसरे हफ्ते भी यह फिल्म कमाई जारी रखेगी क्योंकि आमदनी की रकम ही एेसी है कि टॉकीज वाले इसके शो दिखाना अभी बंद नहीं करेंगे। लग रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट बन सकती है। 2012 में आई ‘राउडी राठौड़’ ने 131 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ इससे आगे जा सकती है।

वैसे इस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ हिंदी फिल्म बनने के लिए इसे 15 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। 2017 में रिलीज हुई फिल्मों में टाॅप पर ‘रईस’ है जिसने 139 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘बाहुबली 2’ एक डब्ड फिल्म थी इसलिए इसे दौड़ में नहीं रख सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button