अभी-अभी: 10 महीने से थे कोमा में चाल रहे इस डायरेक्टर और एक्टर का हुआ निधन

एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का गुरुवार तड़के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पहले फिरोज नाडियाडवाला के घर ले जाया जाएगा और बाद में 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। आपको बता दें कि साल 2016 अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था।
अभी-अभी: 10 महीने से थे कोमा में चाल रहे इस डायरेक्टर और एक्टर का हुआ निधनइसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था। वहां वो कोमा में चले गए थे। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले 10 महीने से वो कोमा में थे। उनकी उम्र 54 साल थी।
फिरोज नाडियाडवाला के घर कर दिया गया था शिफ्ट
AIIMS से उन्हें उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया गया था। खबर थी कि फिरोज नाडियाडवाला उनके इलाज की सारी जिम्‍मेदारी उठा रहे थे। फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर ‘बरकत विला’ के एक कमरे को ICU में बदल दिया था। मार्च 2017 से 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक नीरज के साथ रहते थे।

इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते उनका चेकअप करने आते थे।

थिएटर में भी करते थे एक्टिंग

नीरज ने फिल्म ‘फिर हेराफेरी’, ‘खिलाड़ी 420’ जैसी फिल्‍में निर्देशित की थी। वो थिएटर में भी एक्टिंग करते थे। इसके अलावा नीरज लेखक भी थे। नीरज फिल्म ‘हेराफेरी 3’पर काम कर रहे थे लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई थी। खबर थी कि वो पैसों की तंगी से भी जूझ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button